रायपुर की वेटलिफ्टिंग पुरुष टीम तीनों वर्गों में बनी, विजेता
रायपुर:24 से 26 अगस्त तक भिलाई,दुर्ग में संपन्न छत्तीसगढ़ स्टेट यूथ जूनियर सीनियर महिला पुरुष वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रायपुर जिला की टीम ने पुरुषो के यूथ,जूनियर,सीनियर वर्ग में विजेता का खिताब हासिल किया वहीं महिलाओं की टीम ने यूथ,जूनियर,सीनियर वर्ग में उपविजेता का खिताब प्राप्त किया । देवव्रत शर्मा को यूथ में,विकास लहरे को जूनियर में एवं विजय महेश्वरी को सीनियर वर्ग में बेस्ट लिफ्टर ऑफ छत्तीसगढ़ की ट्रॉफी जीता। परिणाम इस प्रकार है:- 45 किग्रा:- यूथ/जूनियर/सीनियर विधि साहू प्रथम. प्रांजलि साहू द्वितीय. 49 किग्रा:- अनामिका साहू यूथ में द्वितीय और सीनियर में तृतीय 59 किग्रा:- जूनियर/सीनियर प्रीतू साहू जूनियर में द्वितीय और सीनियर में तृतीय 64किग्रा:- यूथ/जूनियर/सीनियर लुकेश्वरी साहू यूथ में प्रथम, जूनियर में द्वितीय और सीनियर में तृतीय. 64किग्रा:- यूथ/जूनियर/सीनियर मेघा पाल सभी में प्रथम +81किग्रा:- यूथ में श्रेया साहू तृतीय 49 किग्रा यूथ चिरंजीव भारती – तृतीय,55 किग्रा यूथ तुषार साहू- द्वितीय, 55 किग्रा यूथ अंकित भारती- तृतीय, जूनियर/55 किग्रा हंसराज मार्कंडेय द्वितीय, सीनियर 55 किग्रा विजय महेश्वरी प्रथम,55 किग्रा राजा भारती द्वितीय,61 किग्रा यूथ हनी वर्मा तृतीय, जूनियर 61 किग्रा विकास लहरे प्रथम, 61 किग्रा सीनियर कोमल महेश्वरी प्रथम,जूनियर 67 किग्रा मोहित नामदेव द्वितीय, सीनियर67 किग्रा राहुल जांगड़े द्वितीय, सीनियर 67 किग्रा टोमन भारती तृतीय,81 किग्रा यूथ/जूनियर/सीनियर देवव्रत शर्मा प्रथम ,96किग्रा यूथ/जूनियर आदित्य साहू द्वितीय, जूनियर 102किग्रा झामेंद्र पाल प्रथम, सीनियर102किग्रा झामेंद्र पाल द्वितीय.. सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला वेटलिफ्टिंग संघ के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।