रायपुर की वेटलिफ्टिंग पुरुष टीम तीनों वर्गों में बनी, विजेता

    Share Now

    रायपुर:24 से 26 अगस्त तक भिलाई,दुर्ग में संपन्न  छत्तीसगढ़ स्टेट यूथ जूनियर सीनियर महिला पुरुष वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रायपुर जिला की टीम ने पुरुषो के यूथ,जूनियर,सीनियर वर्ग में विजेता का खिताब हासिल किया वहीं महिलाओं की टीम ने यूथ,जूनियर,सीनियर वर्ग में उपविजेता का खिताब प्राप्त किया । देवव्रत शर्मा को यूथ में,विकास लहरे को जूनियर में एवं विजय महेश्वरी को सीनियर वर्ग में बेस्ट लिफ्टर ऑफ छत्तीसगढ़ की ट्रॉफी जीता। परिणाम इस प्रकार है:- 45 किग्रा:- यूथ/जूनियर/सीनियर विधि साहू प्रथम. प्रांजलि साहू द्वितीय. 49 किग्रा:- अनामिका साहू यूथ में द्वितीय और सीनियर में तृतीय 59 किग्रा:- जूनियर/सीनियर प्रीतू साहू जूनियर में द्वितीय और सीनियर में तृतीय 64किग्रा:- यूथ/जूनियर/सीनियर लुकेश्वरी साहू यूथ में प्रथम, जूनियर में द्वितीय और सीनियर में तृतीय. 64किग्रा:- यूथ/जूनियर/सीनियर मेघा पाल सभी में प्रथम +81किग्रा:- यूथ में श्रेया साहू तृतीय 49 किग्रा यूथ चिरंजीव भारती – तृतीय,55 किग्रा यूथ तुषार साहू- द्वितीय, 55 किग्रा यूथ अंकित भारती- तृतीय, जूनियर/55 किग्रा हंसराज मार्कंडेय द्वितीय, सीनियर 55 किग्रा विजय महेश्वरी प्रथम,55 किग्रा राजा भारती द्वितीय,61 किग्रा यूथ हनी वर्मा तृतीय, जूनियर 61 किग्रा विकास लहरे प्रथम, 61 किग्रा सीनियर कोमल महेश्वरी प्रथम,जूनियर 67 किग्रा मोहित नामदेव द्वितीय, सीनियर67 किग्रा राहुल जांगड़े द्वितीय, सीनियर 67 किग्रा टोमन भारती तृतीय,81 किग्रा यूथ/जूनियर/सीनियर देवव्रत शर्मा प्रथम ,96किग्रा यूथ/जूनियर आदित्य साहू द्वितीय, जूनियर 102किग्रा झामेंद्र पाल प्रथम, सीनियर102किग्रा झामेंद्र पाल द्वितीय.. सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला वेटलिफ्टिंग संघ के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

    Share Now

    राज्य खेल अलंकरण समारोह 2024

      Share Now

      रायपुर:मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय राज्य खेल अलंकरण समारोह 2024 में शामिल हुए।उन्होंने शहीदों के परिजनों का शॉल भेंटकर  सम्मान किया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के खिलाड़ियों को खेल अलंकरण से  सम्मानित करेंगे। राज्य खेल अलंकरण समारोह मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री  तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, मंत्रीगण और विधायकगण उपस्थित थे। पुरस्कार वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए 97 पुरस्कारग्राही खिलाड़ियों को दी गई 76 लाख रुपए की पुरस्कार राशि, पदक विजेता 502 खिलाड़ियों के बैंक खाते में गए 60.33 लाख रूपए तथा खिलाड़ियों को  01 करोड़ 36 लाख 33 हजार रूपए वितरित किए गए।

      Share Now

      सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 40 खिलाड़ी होंगे, शामिल

        Share Now

        रायपुर:यूथ, जूनियर, सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता ,दुर्ग में दिनांक 23 से,25 अगस्त को आयोजित प्रतियोगिता में रायपुर ज़िला के 40 महिला , पुरुष खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर शामिल होंगे। खिलाड़ियों के नाम से प्रकार:-अदिति साहू,गीतांजलि जांगड़े, विधि साहू, सानिका चन्देल, प्रांजली तिवारी, अनामिका साहू, आयुशी सोनी, प्रीतू साहू, लुकेश्वरी साहू ,मेघ पाल, दिव्या सिन्हा, पूजा साहू ,फाल्गुनी साहू, श्रेया साहू, अंजलि साहू. चिरंजीव भारती, सचिन सिंह, साहिल कटरे,अंकित भारती, तुषार साहू, हंसराज मारकंडे, विजय माहेश्वरी,कोमल माहेश्वरी, राजा भारती, हनी वर्मा, विकास लहरे,केशव पाल, यश पाल, राहुल जांगड़े, टोमन भारती ,मोहित नामदेव,हर्शल रहँगडले, देवव्रत शर्मा, हरीश मारकंडे, कोमेश डन्डे ,आदित्य साहू, झामेंद्र पाल,कोच पंकज शुक्ला मैनेजर , दीपक धीवर,सूजी यादव शामिल हैं।समस्त चयनित खिलाड़ियों को संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

        Share Now

        छत्तीसगढ़ की बेटियों ने राज्य और देश का मान बढ़ाया- खेल मंत्री

          Share Now

          रायपुर:खेल मंत्री  टंक राम वर्मा के निवास कार्यालय में आज तलवारबाजी खिलाड़ी रूपाली साहू ने सौजन्य मुलाकात की। रुपाली साहू और रीबा बेन्नी ने 12 से 19 जुलाई, 2024 तक क्राईस्टचर्च न्यूजीलैण्ड में सम्पन्न जूनियर कॉमनवेल्थ तलवारबाजी प्रतियोगिता में भारतीय टीम को सिल्वर पदक दिलाया। खेल मंत्री ने इनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने राज्य का ही नहीं अपितु देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी खेल विधाओं के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। खेल मैदानों को उन्नत कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

          Share Now

          नक्सल प्रभावित ज़िले के चार युवाओं का चयन राज्य तीरंदाज़ी खेल अकादमी के लिये

            Share Now

            रायपुर:वनवासी विकास समिति की कोचिंग से नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कोण्डागाँव ज़िले के चार युवाओं का चयन राज्य तीरंदाज़ी खेल अकादमी के लिये हो गया है। अब यह चारों राज्य सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में तीरंदाज़ी की बारीकियाँ सीखेंगे। इन चारों तीरंदाज़ों को एकलव्य खेलकूद प्रकल्प में रायपुर में वनवासी विकास समिति के प्रशिक्षकों ने ट्रेनिंग दी है।

            Share Now

            राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों का हुआ, सम्मान

              Share Now

              रायपुर:स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलो में दंतेवाड़ा जिले के 51 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा 31 राष्ट्रीय पदक प्राप्त  किये। इन खिलाड़ियों को दंतेवाडा कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने चेक सौंपकर सम्मान किया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्रत्येक स्वर्ण पदक पर 21 हजार रुपये, रजत पदक पर 15 हजार तथा कांस्य पदक पर 10 हजार रुपये देने का प्रावधान है। इसी तारतम्य में दंतेवाड़ा जिले के 31 खिलाड़ियों को 6 लाख 17 हजार  रुपये के चेक वितरित किया गया।

              Share Now

              खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग विमेंस जोनल लीग:- रायपुर के लुकेश्वरी साहू ने जीता कांस्य पदक

                Share Now

                भुवनेश्वर : खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग विमेंस जोनल लीग में रायपुर की लुकेश्वरी साहू ने 64 किलोग्राम वजन वर्ग में भाग लेकर छत्तीसगढ़ के लिए कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही लुकेश्वरी साहू स्नैच में 64 किलोग्राम एवं क्लीन एंड जर्क में 72 किलोग्राम टोटल 136 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक के साथ 5500₹ नगद जीतकर कामयाबी हासिल की है प्रतियोगिता में रायपुर की विधि साहू ने 45किलोग्राम यूथ वजन वर्ग में 7वा स्थान प्राप्त कर 1000₹ नगद,सानिका चंदेल ने 49किलोग्राम यूथ वजन वर्ग में 5वा स्थान प्राप्त कर 1500₹ नगद,प्राजंलि तिवारी ने 49किलोग्राम जूनियर वजन वर्ग में 5वा स्थान प्राप्त कर 2500₹ नगद, प्रीतू साहू ने 59किलोग्राम यूथ वजन वर्ग में 7वा स्थान प्राप्त कर 1000₹, मेघा पाल ने 71 किलोग्राम यूथ वजन वर्ग में , 4था स्थान प्राप्त कर 2500₹ नगद एवं दिव्या सिन्हा ने 71 किलोग्राम सीनियर वजन वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त कर 3500₹ नगद इनाम जीतने में कामयाबी हासिल की है। टीम के कोच रुस्तम सारंग एवं पंकज शुक्ला तथा रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ के समस्त पदाधिकारीयो ने खिलाड़ियों की कामयाबी पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

                Share Now

                08 स्वर्ण, 09 रजत और 09 काँस्य सहित कुल 26 पदक जीत कर रायपुर तृतीय स्थान पर

                  Share Now

                  कोरबा:छ ग कलरिपयत्तु संघ के तत्वावधान में  जिला कलरिपयत्तु संघ द्वारा आदर्श नगर सामुदायिक भवन, कुसमुंडा, कोरबा में 06 जुलाई 2024 से आयोजित तीन दिवसीय कलरिपयत्तु खेल का समापन 08 जुलाई को हुआ। इस प्रतियोगिता में कोरबा और बालोद जिले के बीच प्रथम स्थान के लिए काँटे की टक्कर हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रथम मेज़बान कोरबा, द्वितीय बालोद और तृतीय स्थान पर रायपुर टीम रही। इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने रायपुर के 24 खिलाड़ियों और 03 अधिकारियों का दल गया था जिसमे 15 खिलाड़ी, 02 अधिकारी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी, रायपुर के थे और 09 खिलाड़ी, 01 अधिकारी जुबेसा’स एकेडमी और श्री गुजराती स्कूल के थे। रायपुर को प्राप्त कुल 08 स्वर्ण, 09 रजत और 09 काँस्य पदक सहित कुल 26 पदक में विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 06 स्वर्ण, 08 रजत और 08 काँस्य सहित कुल 22 पदक अर्जित किये। गुजराती स्कूल और जुबेसा’स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 02 स्वर्ण, 01 रजत और 01 काँस्य पदक सहित कुल 04 पदक जीते। रायपुर के खिलाड़ियों ने कलारिपयात्तु खेल के चुआदुक्कल, हाई किक, उर्मी, तलवार & ढाल, स्टिक, तलवार & तलवार, कुरुवादीपपयत्तु, फाइट, मैपयत्तु आदि इवेन्ट में भाग लिए और उल्लेखनीय सफलता हासिल की।  

                  Share Now

                  रायपुर के सात महिला वेटलिफ्टर करेंगे, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व.

                    Share Now

                    रायपुर: जिले के 7 महिला वेटलिफ्टरो का चयन छत्तीसगढ़ टीम में खेलो इंडिया वूमेंस लीग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, यह प्रतियोगिता 10 जुलाई से 14 जुलाई  तक भुवनेश्वर उड़ीसा में होना है, सभी चयनित खिलाड़ियों को रायपुर जिला संघ के संरक्षक  रज्जन श्रीवास्तव,  राजेंद्र सिंह यादव,  बुधराम सारंग,अध्यक्ष  राधे श्याम साहू, उपाध्यक्ष  संघरत्न गेडाम, कोषाध्यक्ष अजयदीप सारंग, नवीन देवदास, सुनील लहरे, ललित राहंगडाले ने शुभकामनाएं दी है. चयनित खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है:- 1).विधि साहू 2).प्राजंलि तिवारी 3).अनामिका साहू 4).लोकेश्वरी साहू 5).प्रीतु साहू 6).मेघा पाल 7).दिव्या सिंह एवं कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुस्तम सारंग(NIS) एवं पंकज शुक्ला(NIS) शामिल है!

                    Share Now

                    राज्य स्तरीय कलरिपयत्तु खेल 06 से 08 जुलाई को कोरबा में

                      Share Now

                      रायपुर:छ ग कलरिपयत्तु संघ के तत्वावधान में कोरबा जिला कलरिपयत्तु संघ द्वारा आदर्श नगर सामुदायिक भवन, कुसमुंडा, कोरबा में 06 जुलाई 2024 से आयोजित तीन दिवसीय कलरिपयत्तु खेल की राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने रायपुर के 27 खिलाड़ियों अधिकारियों का दल आज प्रातः लिंक एक्सप्रेस से कोरबा हेतू रवाना हुआ जिसमे 17 खिलाड़ी, अधिकारी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी, रायपुर के हैं और 10 खिलाड़ी अधिकारी जुबेसा’स एकेडमी और  गुजराती स्कूल के है। रायपुर के कलारिपयात्तु खिलाड़ियों के लिए हाल ही में टिम्बर भवन रायपुर में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 29 जून से 01 जुलाई 2024 तक किया गया था जिसमे राज्य स्तरीय कलारिपयात्तु प्रतियोगिता कोरबा में भाग लेने के लिए रायपुर दल का चयन किया गया था। *रायपुर दल :-* *बालिका:-*  टिकेश्वरी साहू,  दिव्या अग्रवाल,  हंसा साहू,  तोशी पाण्डेय,  समिधा अग्रवाल,  अर्पिता अग्रवाल,  पल्लवी साहू,  शिवानी वर्मा,  सरवरी,  लीना यादव,  यक्षिता रेड्डी। *बालक* :- राजकुमार निर्मलकर विनय यादव, जागेश्वर डडसेना, लक्ष्मीनारायण साहू, जय कुमार, आर्यन पटेल, विद्या सोनी, अनुभव राज, अर्चित केशवानी, पारस चाँवल, अभय चंद्राकर, जय चंद्राकर, पार्थ वर्मा, । *अधिकारी गण :-* अनीस मेमन, अमन यादव &  अनिता चौहान। इस स्पर्धा के सफल कलरीपयतु खेल के खिलाड़ियों का चयन राज्य दल में किया जाएगा जो त्रिवेन्द्रम (केरल) में अगस्त माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय कलरीपयतु चैंपियनशिप में भाग लेगा।  

                      Share Now

                      देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

                      छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात
                      मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान
                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री
                      कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित
                      ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन
                      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित
                      मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं
                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित
                      प्रधानमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं दी