रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन तथा कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशन में छत्तीसगढ़ कॉलेज में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। जहां बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार अपना पंजीयन के लिए पहुंचे।पंजीयन के बाद 17 अक्टूबर को इंटरव्यू लिए जाएंगे। इस मेगा जॉब फेयर का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है जिससे युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने तथा सही दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।