रायपुर:यूथ, जूनियर, सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता ,दुर्ग में दिनांक 23 से,25 अगस्त को आयोजित प्रतियोगिता में रायपुर ज़िला के 40 महिला , पुरुष खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर शामिल होंगे।
खिलाड़ियों के नाम से प्रकार:-अदिति साहू,गीतांजलि जांगड़े, विधि साहू, सानिका चन्देल, प्रांजली तिवारी, अनामिका साहू, आयुशी सोनी, प्रीतू साहू, लुकेश्वरी साहू ,मेघ पाल, दिव्या सिन्हा, पूजा साहू ,फाल्गुनी साहू, श्रेया साहू, अंजलि साहू.
चिरंजीव भारती, सचिन सिंह, साहिल कटरे,अंकित भारती, तुषार साहू, हंसराज मारकंडे, विजय माहेश्वरी,कोमल माहेश्वरी, राजा भारती, हनी वर्मा, विकास लहरे,केशव पाल, यश पाल, राहुल जांगड़े, टोमन भारती ,मोहित नामदेव,हर्शल रहँगडले, देवव्रत शर्मा, हरीश मारकंडे, कोमेश डन्डे ,आदित्य साहू, झामेंद्र पाल,कोच पंकज शुक्ला मैनेजर , दीपक धीवर,सूजी यादव शामिल हैं।समस्त चयनित खिलाड़ियों को संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।