रायपुर:: जिले के तिल्दा प्रखण्ड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया। अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सहभागिता के तहत समीपस्थ ग्राम चिचोली के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चलाए जा रहे उत्थान परियोजना के अंतर्गत बाल दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ जैसे रंगोली, निबंध प्रतियोगिता, जलेबी दौड़ और चित्रकला प्रतियोगिता जैसे रचनात्मक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही, सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत फैंसी ड्रेस और नृत्य प्रतियोगिता ने बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता का मंच प्रदान किया। सभी कार्यक्रम में कुल ३०० से अधिक छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच पूनितराम साहू थे। इसके साथ ही अभिभावक एवं शिक्षकगणों ने भी अपनी उपस्थिति प्रदान की। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम रायखेड़ा, भाटापारा, गैतरा, खपरी, चिचोली, मुरा, मोहरेंगा, गौरखेड़ा, ताराशिव, छतोद, कोनारी और खमहरिया सहित कुल 12 गांवों के होनहार बालकों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत केन्द्रीय शिक्षण मण्डल से सम्बद्ध जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु निःशुल्क नवोदय कोचिंग केंद्र का संचालन कर रहा है। साथ ही अंचल में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा, शिक्षा और आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रमों का संचालन भी नियमित रूप से किया जा रहा है।