बेमेतरा :नगर के माहेश्वरी भवन में अभिनंदन समिति द्वारा द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत पूर्व विधायकों की स्मृति में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सा, शिक्षा कृषि , विधी, एवं रक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रमुख लोगों का गरिमामय समारोह में सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकराचार्य आश्रम बोरिया कला रायपुर के प्रभारी ब्रम्हचारी डॉ इंदूभवानंद तथा अध्यक्षता – प्रख्यात भाषाविद चितरंजन कर ने की।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों एवं पूर्व विधायकों के परिजनों का स्वागत सम्मान के साथ दिवंगत पूर्व विधायकों के उल्लेखनीय कार्यों का उल्लेख करते हुए उनका जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण पार्षद मनोज शर्मा ने पढ़ा
1- पूर्व विधायक स्व. गंगाधर राव यादव तामस्कर का जीवन परिचय संतोष सिंह राजपूत नें दिया तामस्कर जी की स्मृति में नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित राम वर्मा का सम्मान किया गया
2- पूर्व विधायक स्व.पं. लक्ष्मण प्रसाद वैद्य जी का जीवन परिचय – लेखमणी पाण्डेय ने दिया स्व.वैध जी के स्मृति में सेना के रिटायर्ड कैप्टन मनमोहन बाजपेई जी का सम्मान किया गया
3- पूर्व विधायक स्व. देवेन्द्र सिंह वर्मा जी का जीवन परिचय – शत्रुहन साहु ने दिया पूर्व विधायक रेवेन्द्र सिंह वर्मा की स्मृति में नरसिंह वर्मा जी का सम्मान किया गया
4- पूर्व विधायक स्व. महेश तिवारी जी का जीवन परिचय डोसन साहु ने दिया महेश तिवारी जी के स्मृति में सी. पी.तिवारी जी का सम्मान किया गया
5- पूर्व विधायक स्व डॉ चेतन वर्मा का जीवन परिचय – सुमन गोस्वामी ने दिया स्व. चेतन वर्मा के स्मृति में डाॅ बांके प्रसाद तिवारी जी का सम्मान किया गया मुख्य अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया कार्यक्रम में पूर्व विधायकों के परिजनों ने भी मुक्त कंठ से इस आयोजन का प्रशंसा की कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रख्यात भाषा विद चितरंजन कर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन सही मायनों में इसलिए भी आकर्षण का विषय रहा इस क्षेत्र के लोग आज भी अपने पूर्व जन्म प्रतिनिधियों का स्मरण करते हुए उनके स्मृति में अनेक विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है हम सब सम्मान पाने वाले परिजनों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई देते हैं कि ऐसे कार्यक्रम और भी होता रहे ताकि आने वाली पीढ़ी भी हमारे पूर्वजों को पहचानने लगे जिनकी स्मृति में यह सम्मान दिया जा रहा है वह केवल राजनीतिक नेता ही नहीं बल्कि समाज को नई दिशा देने वाले भी रहे हैं दिवंगत होते हुए भी उनकी स्मृति में सम्मान करना उनकी अमरता की निशानी है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी डॉक्टर इंदुभवानंद महाराज ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन के लिए अभिनंदन सम्मान समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान निश्चित रूप से क्षेत्र के नौजवानों में नई ऊर्जा जगेगी एवं अपने पूर्व जनप्रतिनिधियों को जानने अच्छा प्रयास है सही मायने में यह समाज को नई दिशा देगी ऐसा आयोजन समाज को नई दिशा देने वाली है ।
कार्यक्रम का संचालन सुनील झा ने किया आभार प्रदर्शन दिनेश पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर बासु बंधु दीवान, सुजीत शर्मा, विकास शर्मा, बलवंत साहू ,पुष्कर अवस्थी, सुमन गोस्वामी चंद्र, प्रकाश मुंदड़ा, अरुण राठी, नितेश शर्मा, दीपक मोटवानी, थानेश्वर साहू ,अजय मिश्रा,धर्म यादव ,रविंद्र कुर्रे ,विजेंद्र वर्मा, प्रमोद ठाकुर, हरीश अग्रवाल, सीताराम यदू, श्री राम यदू, ज्ञानेश्वर तिवारी,मनोज मिश्रा, गोलू साहू, शिवम तिवारीउपस्थित थे।