रायपुर: .दीपावली के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षा एवं वाणिज्य प्रबंध विभाग द्वारा “विप्र हाट बाजार” का आयोजन कल 26 अक्टूबर शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जा रहा है।
विप्र हाट बाजार का उद्घाटन मुख्य अतिथि विप्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा करेंगे।उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि विप्र हाट बाजार में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित आकर्षक एवं मनमोहक दियों के साथ दीपावली के अवसर पर सजावट की वस्तुओं का स्टाल होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ भारत के विभिन्न प्रांतो के स्वादिष्ट और चटपटे व्यंजनों का आनंद लेने के लिए विद्यार्थियों के साथ उनके पालक और विप्र समाज के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।