रायपुर:लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिविल लाईन स्थित मंगलमूर्ति भवन में पार्टी चुनाव कार्यालय का शुभारंभ प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी के पूजन के साथ किया।
इस अवसर पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें चुनाव से संबंधित रणनीतियों पर चर्चा की गई। सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।