रायपुर:सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास।कुछ हफ्ते पहले ही शहर में सालों से बदहाल पड़ी एक दर्जन से ज्यादा बीएसयूपी कॉलोनियों के मरम्मत, नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के करोड़ों रुपए के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था। जिनका जल्द ही कायाकल्प भी हो जायेगा। यह उदाहरण है कि, भाजपा बिना किसी भेदभाव सभी के कल्याण के लिए कार्य करती है।इसीलिए सभी समाज और धर्म के लोग भी भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं।बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव के मद्देनजर उत्कल एवं अन्य समाज के लोगों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सुनील सोनी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए कार्य योजना बनाई।