छ ग की टिकेश्वरी साहू ने एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत के लिए जीता, काँस्य पदक

    Share Now

    रायपुर:IOC से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और एशियाई संस्था FAMA के तत्वावधान में ताईवान (चीनी ताइपे) में आयोजित एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही “रेड कॉर्नर” से रायपुर की  टिकेश्वरी साहू को सेमीफाइनल में “ब्लू कार्नर” से ताईपे की खिलाड़ी “हुई तज़ु येह (Hui Tzu Yeh)” से टिकेश्वरी साहू का जोरदार मुकाबला हुआ। उपरोक्त जानकारी देते हुए राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने आगे बताया कि फाइनल प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करते “बगैर चेस्ट गार्ड” के खेले जाने वाले “”फुल कॉन्टैक्ट गेम”” में दोनो महिला खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगा दिया। पंच, किक, नी, एल्बो के विभिन्न अनवरत धुँआधार वार में दोनो खिलाड़ी चोटिल होने के बावजूद जबरदस्त “बॉडी कंडीशनिंग” की बदौलत दोनो खिलाड़ी खेल रहे थे। परन्तु भारत की टिकेश्वरी साहू के नाक से लगातार खून बहने के कारण रिंग डॉक्टर ने परीक्षण कर “प्लेयर सेफ्टी” पॉवर का उपयोग करते हुए टिकेश्वरी को और आगे खेलने की इजाज़त नहीं दी जिसकी वजह से सेन्टर रेफरी ने मुकाबला को वही रोक कर ताईपे की खिलाड़ी को विजेता घोषित किया और टिकेश्वरी को काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा। एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप ताइवान में टिकेश्वरी साहू के भारत के लिए काँस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री टंकराम बर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, गोदावरी इस्पात प्रबन्धन के अभिषेक अग्रवाल,  गुजराती शिक्षण संघ के पदाधिकारियों, राज्य म्यू थाई संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।  

    Share Now

    ईवीएम कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से जुड़ा होता है और इसे हैक करना संभव:एलन मस्क

      Share Now

      दिल्ली:दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा, “मैं एक टेक्निशियन हूं और मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ईवीएम से वोटिंग नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ईवीएम हैक किया जा सकता है. ईवीएम कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से जुड़ा होता है और इसे हैक करना संभव है.” उनका यह बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि वह लगातार वैज्ञानिकों के साथ अलग-अलग प्रॉजेक्ट पर काम करते रहते हैं. कांग्रेस ने मस्क के बयान का जिक्र कर उठाया सवाल हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब महाराष्ट्र और झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. हाल ही में आए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं.एलन मस्क के बयान के बाद अब कांग्रेस ने फिर से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कहा, ईवीएम हैक किया जा सकता है… अब बताइए क्या मस्क भी गलत बोल रहे हैं.

      Share Now

      31 अक्टूबर को स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजन सही : ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद

        Share Now

        रायपुर: ज्योतिषाचार्य , श्रीविद्या के उपासक ब्रह्मचारी डॉ. इन्दूभवानन्द ने कहा है कि लक्ष्मी पूजन के लिए प्रदीष काल एवं वृष लग्न का रहना आवश्यक होता है, वृष लग्न स्थिर होता है। स्थिर लग्न में मां लक्ष्मी के पूजन से धनलक्ष्मी स्थिर होती है। अत 31 अक्टूबर, गुरुवार को ही लक्ष्मी पूजन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कार्तिक कृष्ण अमावस्या को लक्ष्मी पूजन का विधान प्राप्त होता है। इस वर्ष लक्ष्मी पूजन में कुछ असमंजस की स्थिति बन रही है। संवत 2081 कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी गुरुवार, 31 अक्टूबर को अमावस्या तिथि काशी के मान्य पंचांग ऋषिकेश के अनुसार 21 घटी 53 पर अर्थात् सार्यकाल 3:12 बजे से प्रारंभ हो रही है, जो दूसरे दिन शुक्रवार, 1 नवंबर को सायंकाल 5:14 बजे समाप्त हो जाएगी। दूसरे दिन शुक्रवार को अमावस्या तिथि प्रदोष काल में न होने के कारण शास्त्र के अनुसार लक्ष्मी पूजन 31 अक्टूबर कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी गुरुवार को ही करना चाहिए। शंकराचार्य आश्रम के प्रभारी व ज्योतिषाचार्य इंदुभवानंद डॉ के अनुसार इस वर्ष धनतेरस का पूजन कार्तिक कृष्ण द्वादशी मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 को करना चाहिए। धनतेरस के दिन कुछ नया सामान पर में लाने से धन की वृद्धि के संकेत प्राप्त होते हैं। बुधवार, 30 अक्टूबर कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को नरक चतुर्दशी रूप में चतुर्दशी का व्रत मनाना चाहिए। इस पुनीत प्रसंग पर प्रातःकाल ब्रश्म मुहूर्त में उठकर शरीर में तेल लगाकर स्नान करना चाहिए तथा पितरों के निमित्त दीपदान भी करना चाहिए। कार्तिक कृष्ण अमावस्या शुक्रवार, नवंबर को अन्नकूट गोवर्धन पूजा नहीं होगी। अन्नकूट गोवर्धन पूजा और गो क्रीड़ा 2 नवंबर कार्तिक शुक्ल द्वितीया शनिवार को होगी तथा भाई-बहन का पवित्र पर्व भाई दूज, वहन के घर भोजन का कार्यक्रम रविवार, 3 नवंबर कार्तिक शुक्ल द्वितीया को संपन्न होगा।

        Share Now

        माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन: नव निर्वाचित सांसद विजय बघेल का हुआ, सम्मान

          Share Now

          बेमेतरा:, शरद पूर्णिमा के अवसर पर माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम का आयोजन सर्व हिंदू सनातन संगठन योगेश तिवारी द्वारा किया गया. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल का सम्मान हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल. विशिष्ट अतिथि विधायक दीपेश साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चंदेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा राजेंद्र शर्मा उपस्थित थे. रात्रि 11 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में सभी कवियों ने एक-एक कर प्रस्तुति दी. इस दौरान श्रोता गण रात भर डटे रहे. सैकड़ो श्रोता बड़े ही उत्साह और आनंद से कार्यक्रम देख रहे थे.   सांसद विजय बघेल ने योगेश तिवारी के जन सरोकार के कार्य की सराहना की सांसद विजय बघेल ने योगेश तिवारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा जन सरोकार के कामों में लगे रहते हैं. योगेश तिवारी से पारिवारिक संबंध है. यहां योगेश तिवारी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होता है कि इस तरह के आयोजन की निरंतरता बनी रहे. इस अवसर पर दो समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान किया गया. जिसमें राम रसोई व सहयोग संस्था शामिल है. राम रसोई को ₹20 में भर पेट खाना देने व सहयोग संस्था को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाने के लिए सम्मानित किया गया. इन कवियों ने लोगों को गुदगुदाया, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कवि हुए, शामिल कार्यक्रम में कवियों में पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे अंतरराष्ट्रीय हास्य व्यंग, वंदना शुक्ला श्रृंगार रस प्रयागराज उत्तर प्रदेश, पद्मलोचन शर्मा मुहफट पैरोडी किंग राजनांदगांव, शशि भूषण स्नेही हास्य एवं गीतकार बिलाईगढ़, रामानंद त्रिपाठी हास्य व्यंग्य बेमेतरा आदि ने रात भर श्रोताओं को गुदगुदाया. इस अवसर पर अजय मिश्रा, गिरीश गबेल, पीयूष शर्मा हर्ष तिवारी, आदित्य सिंह राजपूत, राजेश दत्त दुबे, सुरेश पटेल, नीतू कोठारी, नंदू गुप्ता, वैभव तिवारी, बंसी राठी, सुदर्शन वैष्णव, नारद साहू, नरेश साहू, जीवन गायकवाड, अश्वनी मानिकपुरी, मनोज सिन्हा,यशवंत टंडन, नरेश राय, टोपेंद्र सोनवानी, अभिनव राजपूत आदि उपस्थित थे.

          Share Now

          शासन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए:प्रधानमंत्री

            Share Now

            दिल्ली:पीएम  नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा की उपस्थिति में चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई।इस बैठक में पीएम  नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि शासन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। इसलिए ‘pro-people, pro-active और good governance- P2G2’ पर ध्यान केंद्रित कर हम इसको आगे बढ़ाएं।इसी दृष्टि से आज 17 मुख्यमंत्रियों और 18 उप-मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।  

            Share Now

            एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने टिकेश्वरी पहुँची, ताईवान

              Share Now

              रायपुर:एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप 16 से 23 अक्टूबर 2024, ताइवान (चीनी ताइपे) में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने श्री गुजराती उ मा शाला, देवेन्द्र नगर, रायपुर (छ ग) की 25 वर्षीय खेल शिक्षक कु टिकेश्वरी साहू 09 सदस्यीय भारतीय म्यू थाई दल के अन्य सदस्यों के साथ आज अपरान्ह ताइवान (चीनी ताईपे) पहुँच गई। आज प्रथम दिन पंजीयन, मेडिकल एवँ एन्ट्री तथा नेशनल हेड की मीटिंग हुई। कल से प्रारंभिक मुकाबले शुरू होंगे।ताईवान रवानगी के पूर्व भारतीय म्यू थाई दल का MSME केंद्रीय मंत्री – भारत शासन माननीय श्री जीतन राम मांझी से सौजन्य भेँट कर शुभकामनाएं प्राप्त की। उक्त अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा हेतू कु टिकेश्वरी साहू छ ग की एकमात्र चयनित खिलाड़ी है। रायपुर से रवाना होने के पूर्व टिकेश्वरी साहू को :-> 01) श्री गुजराती उ मा शाला के स्टॉफ तथा विद्यार्थियों तथा शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष  नारायण भाई पटेल एवँ संरक्षण समिति के सदस्य श बाबू भाई पटेल, हिन्दी माध्यम प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, प्राथमिक विभाग प्र. प्रधानपाठक प्रकाश पटेल आदि ने शुभकामनाएं दी। वार्ड क्रमांक – 4 साहू महिला मण्डल की अध्यक्ष  अमरीका साहू, सचिव मंजूषा साहू, उपाध्यक्ष  हेमिन, रेशमा साहू, रेखा साहू गोदावरी साहू सहित अन्य सदस्यों ने सम्मान कर हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। 03) केंद्रीय मंत्री (MSME) जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री  टंकराम वर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष  जयंती भाई पटेल आदि ने टिकेश्वरी साहू को शुभकामनाएं दी। रायपुर सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने टिकेश्वरी साहू को बधाई देते हुए स्वेच्छानुदान से सहयोग करने का आश्वासन दिया। म्यू थाई संघ के अनीस मेमन, राजेश्वर श्रीवास, विशाल हियाल, यश रॉय एवँ कु अन्नू देवी कंवर ने रायपुर विमान तल पहुँच कर शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी।  

              Share Now

              तितलियों को जानने और पहचानने का मिलेगा, मौका

                Share Now

                रायपुर:वन विभाग एवं बारनवापारा अभ्यारण्य के संयुक्त तत्वाधान में 21 से 23 अक्टूबर 2024 को अभ्यारण्य में बटरफ्लाई मीट का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम को प्रकृति प्रेमियों को तितलियों को करीब से जानने और पहचानने का मौका मिलेगा। साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा तितलियों के पर्यावास एवं उनके महत्त्व के संबध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रतिभागियों के साथ साझा की जाएंगी। उक्त आयोजन की तीसरी कड़ी है। इसके पूर्व 2022 एवं 2023 में यह आयोजन किया गया था। विभाग द्वारा बटरफ्लाई मीट की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन में भाग लेने एवं जानकारी प्राप्त करने के लिए क्यू आर कोड भी जनरेट किया गया है जिसके माध्यम से आसानी से पंजीयन कराया जा सकता है। मीट में प्रतिभागी स्टूडेंट के 15 सौ रूपये एवं अन्य व्यक्तियों के लिए 2 हजार रूपये पंजीयन शुल्क रखा गया है। इसके साथ ही भाग लेने के लिए 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।

                Share Now

                ’बारनवापारा बटरफ्लाई मीट’ 21 से 23 अक्टूबर

                  Share Now

                  रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार के वन विभाग द्वारा बारनवापारा अभ्यारण्य में तीसरा ’बारनवापारा बटरफ्लाई मीट’ का आयोजन 21 से 23 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसका उद्देश्य बारनवापारा अभ्यारण्य के विभिन्न आवासों में तितलियों की विविधता का पता लगाना है। इससे वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ आगे के अध्ययनों के लिए प्रमुख हॉट स्पॉट स्थापित करने में मदद मिलेगी। बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित है। यह 244.66 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला राज्य के मनमोहक वन्यजीव अभ्यारण्यों में से एक है। बारनवापारा का अपने बड़े आकार के कारण महत्वपूर्ण पारिस्थितिक महत्व है। बटरफ्लाई मीट के लिए 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन करना होगा। बारनवापारा बटरफ्लाई मीट में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड को स्कैन कर मीट की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

                  Share Now

                  कार्तिक पूर्णिमा तक सलधा में स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती जी महाराज का प्रथम चातुर्मास व्रत अनुष्ठान

                    Share Now

                    बेमेतरा:।सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में विश्व का ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण जगद्गुरू शंकराचार्य भगवान के द्वारा हो रहा है। वहीं स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती जी महाराज का प्रथम चातुर्मास व्रत अनुष्ठान श्रावण से कार्तिक पूर्णिमा तक चल रहा है। प्रतिदिन १ बजे से ३ बजे तक अलग अलग दो मानस मंडलियों द्वारा मानसगान फिर ३ से ५ बजे तक स्वामी जी द्वारा सत्संग प्रवचन हो रहा है।श्रारद्धालु भक्त जन ५१००/ की राशि जमा कर एक शिवलिंग अपने या अपने पूर्वजों के नाम से करा सकते हैं।प्रथम चातुर्मास व्रत अनुष्ठान में भी प्रतिदिन किसी न किसी भक्तों के द्वारा ११०००/की राशि जमा कर एक दिन के भोजन भंडारा और पूजन, प्रसादी की व्यवस्था किया जा रहा है।श्रद्धालुभक्त भी एक दिन की व्यवस्था कर सकते हैं।

                    Share Now

                    कहा खो गए हमारे पतंग, चकरी, मंजा के दिन?: आलेख मनोज शुक्ला

                      Share Now

                      रायपुर:आज दशहरा का दिन है याद आता है, जब हम सब दोस्त गांव से रायपुर पढ़ने आए थे । दशहरे की छुट्टी , खासकर दशहरे का दिन और रायपुर शहर का आसमान पतंग से पटा रहता था । चारो ओर से बच्चो की आवाज आती थी जल्दी काट बे जल्दी काट, ढील दे ढील दे ,अरे थोड़ा और ढील दे, खीच रे खीच , तोडा मार तोड़ा , कट गई ,लाल वाला कट गई और फिर मोहल्ले भर के बच्चे लंबे से डंडा, छोटा डंडा लेकर पतंग के पीछे दौड़ते रहते थे । एक दूसरे के घर में, छत में , आंगन में ,जहां जाते थे वहां घुस जाते थे,पतंग लूटने। कई बच्चे कोने में रस्सी में पत्थर बांध के खड़े रहते थे पतंग का मंजा जैसे ही नीचे आता मंजा में गिरगोट( रस्सी में पत्थर बंधा हुआ ) मंजा तोड़ देते थे , पतंग उड़ाते-लड़ते गिरने से हाथ पैर भी छील जाता था पर तुरंत कटे हुए स्थान पर या तो थूक लगा देते थे या किसी दूसरे से पेशाब करवा लेते थे और फिर उसी क्रम में लग जाते थे। इसी का नाम था बचपन आज यह सब विलुप्त हो गए हैं। दशहरे के चार दिन पहले ही किसी से फ्यूज , लाईट, ट्यूबलाइट मांगते घूमते थे उसको कूट के इसके चूरा को सरेश डबकाकर और फिर बिजली के खाबो के बीच धागे बांधकर मंजा बनाने का काम चलता था सूखने के बाद चकरी तो बड़े लोगों का काम रहता था चकरी रहती नहीं थी लंबे से डंडे या जुगाड कर लाए कोई चकरी में घुमाकर गड्डी बनाते थे और अपने हाथ से बनाएं पतंग को लेकर निकल जाते थे किसी के छत में, छत नहीं मिले तो मैदान में , और कुछ नहीं मिले तो रोड के किनारे और चालू होता था पतंग उड़ाने का काम सारे दोस्त इसी में मस्त रहते थे कुछ लोगों का काम ही रहता था पतंग लूटने का जैसा ही आसमान में पतंग कटती थी हवा के जिस दिशा में वह पतंग कट के जाने लगता था सब दौड़ पढ़ते थे किसी के हाथ में मंजा लगता था तो किसी के हाथ में पतंग , कई बार तो इस लूटपाट के चक्कर में हथेली, उगलिया भी कट जाता था पर इसकी कोई चिंता नहीं रहती थी । आज मैं देखता हूं कि दशहरे में ना तो बच्चों को पतंग उड़ाने की चिंता है ना दोस्तों के साथ मस्ती की । नही कोई साथ घूमता पतंग की तैयारी तो कोई करता ही नहीं ।आज इसे देखकर लगता है कि हमारा ही बचपन निश्चित था निश्चल था और दोस्ती यारी का पर्याय था।

                      Share Now

                      देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

                      सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री से बोली,महिला कांस्टेबल
                      छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात
                      मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान
                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री
                      कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित
                      ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन
                      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित
                      मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं
                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित