बेमेतरा:।सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में विश्व का ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण जगद्गुरू शंकराचार्य भगवान के द्वारा हो रहा है। वहीं स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानंद: सरस्वती जी महाराज का प्रथम चातुर्मास व्रत अनुष्ठान श्रावण से कार्तिक पूर्णिमा तक चल रहा है।
प्रतिदिन १ बजे से ३ बजे तक अलग अलग दो मानस मंडलियों द्वारा मानसगान फिर ३ से ५ बजे तक स्वामी जी द्वारा सत्संग प्रवचन हो रहा है।श्रारद्धालु भक्त जन ५१००/ की राशि जमा कर एक शिवलिंग अपने या अपने पूर्वजों के नाम से करा सकते हैं।प्रथम चातुर्मास व्रत अनुष्ठान में भी प्रतिदिन किसी न किसी भक्तों के द्वारा ११०००/की राशि जमा कर एक दिन के भोजन भंडारा और पूजन, प्रसादी की व्यवस्था किया जा रहा है।श्रद्धालुभक्त भी एक दिन की व्यवस्था कर सकते हैं।