बेमेतरा:बेरला, ब्लॉक के ग्राम नेवनारा चंडी मंदिर में भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक राखी पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम नेवनारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिंदू सनातन संगठन व भाजपा नेता योगेश तिवारी के द्वारा किया गया। कुलदेवी चंडी मंदिर नेवनारा में रक्षाबंधन त्यौहार मनाने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की हजारों महिलाएं शामिल हुई। भाजपा नेता योगेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में 7 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई। महिलाओ ने भाजपा नेता योगेश तिवारी को रक्षा सूत्र बांधकर उपहार प्राप्त किया। कार्यक्रम में शामिल हजारों महिलाओं को साड़ी भेंट की गई। इस अवसर पर बहनों ने भाई योगेश तिवारी को रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने भाई के रूप में जो मेरा कर्तव्य है उसे पूरा करूंगा वादा किया। बेमेतरा क्षेत्र के विकास में भी बहनों का भागीदारी रहे। भाजपा नेता ने कहा कि क्षेत्र की बहनों से हर साल जो स्नेह मिलता है, वह अतुलनीय है। क्षेत्र से आई बहने मेरे परिवार की तरह हैं। इनका मुझ पर हमेशा स्नेह बना रहा। इस अवसर पर सौरभ मिश्रा सभापति हेमंत वैष्णव,पीयूष शर्मा अजय मिश्रा ,राजेंद्र फौजी , दरबारी साहू जनपद सदस्य, नेतराम निषाद, प्रेमलाल साहू, बलराज बंजारे, अजय यादव, नीलकंठ पटेल, , राजू साहू,लखन चक्रधारी , मनोज सिन्हा केशव सिन्हा, मनोज यदु, बोधीराम साहू, देवांसु शर्मा, पेखन साहू, डोमन पाटिल, देवलाल सिन्हा, नरेंद्र साहू, महेश्वर पटेल, संजू बारले, ओमप्रकाश पांडेय, चैनसीह साहू, दीपक साहू, रूपकुमार गेंनडरे, धर्मेंद्र साहू, राखी कुर्रे, हेमिन चेलक, चितरंजन मानिकपुरी, नरेश राय, यशवंत टंडन, शेखर साहू, अरुण जायसवाल, मदन सिन्हा, राकेश वर्मा, नाथू साहू, अविनाश राजपूत, ज्ञानेश्वर साहू, नितेश वर्मा, जित्तू साहू, शिबू वर्मा, रामहिरदय वर्मा, गोपाल साहू, मनोज साहू, शेरू भोई, अतुल तिवारी, टेकराम साहू, श्यामसुंदर बंजारे, टोपेंद्र सोनवानी, गन्नू साहू, देवकुमार यादव, मोहम्मद इकबाल, बलराम सिन्हा, नरहर निर्मलकर, श्यामू साहू , जनक साहू, गोविंद पाल, दिलहरण सिन्हा, हीरा बंजारे, गीतेश्वर साहू, खेमराज साहू, पंचम कुर्रे, किशन साहू, धारा सिंह, विजय बघेल, रमेश बघेल, खिलेश्वर साईतोड़, सुनीता जांगड़े, तुलसी रजक, टिंकेश साहू, मयंक साहू, पदुमदास बारले, प्रदीप वर्मा, बसंत साहू, ओम साहू उपस्थित थे।