पंजीकृत निर्माणी श्रमिक के बच्चे उठा रहे मेधावी छात्रा सहायता योजना का लाभ

    Share Now

    रायपुर:छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा मेधावी छात्रा सहायता योजना से प्रदेश के अनेक पंजीकृत मजदूरों के बच्चे इस योजना का लाभ उठाकर अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। तुलसी साहू जब काम के लंबे दिन के बाद घर लौटती हैं, तो उनकी बेटियाँ स्कूल की कहानियाँ लेकर इकट्ठा होती हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी ख्याति सबसे ज्यादा बातूनी है, हर घटना को दोहराती है और हर कहानी को याद करती है। एक दिन ख्याति ने अपनी माँ से पूछा-हम मेरी कॉलेज की पढ़ाई का खर्च कैसे उठाएँगे? ख्याति को अभी-अभी 12वीं कक्षा के नतीजे मिले थे और उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। राजनांदगांव के चहल-पहल भरे बाजार में, हर कोई तुलसी को एक तेजतर्रार निर्माण मजदूर के रूप में जानता है, जिसकी बेटियाँ बहुत प्रतिभाशाली हैं। उनकी बेटियों की जबरदस्त शैक्षणिक क्षमता ने तुलसी को लगातार कड़ी मेहनत करने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रेरित किया है।  

    Share Now

    मतगणना के लिए कर्मियों को दिया गया, प्रशिक्षण

      Share Now

      रायपुर:मतगणना के लिए कर्मियों प्रशिक्षण दिया गया।कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने गंभीरतापूर्वक एवं सर्तकता से मतगणना कार्य करने के निर्देश दिए।प्रशिक्षण स्थल पर मतगणना हाॅल के बनाए गए माॅडल का सभी मतगणना दल ने अवलोकन बेहतर तरीके से प्रशिक्षण करें एवं कुशलतापूर्वक करें मतगणना: संयुक्त निर्व

      Share Now

      रायपुर दक्षिण उपचुनाव: रिकॉर्ड के लिए नहीं प्रतिष्ठा के लिए लड़ाई: – दिवाकर मुक्तिबोध

        Share Now

        रायपुर:रायपुर लोकसभा की बहुचर्चित विधान सभा सीट रायपुर दक्षिण के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हो जाएंगे. यह सीट दोनों पार्टियों, कांग्रेस व भाजपा के लिए करो या मरो की स्थिति में नहीं है अलबत्ता प्रतिष्ठा की लड़ाई जरूर है. छत्तीसगढ में भारतीय जनता पार्टी मजबूत बहुमत के साथ सरकार में है इसलिए इस सीट को जीतने से उसकी राजनीतिक स्थिति पर विशेष फर्क नहीं पड़ेगा. विधान सभा में उसके विधायकों की संख्या में एक का इज़ाफा होगा लेकिन इससे अधिक महत्वपूर्ण घटना सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रभा मंडल पर पड़ने वाले प्रभाव की रहेगी. वे आठ बार और इस क्षेत्र से लगातार 4 बार के विधायक रहे हैं तथा उनके इस्तीफे से यह सीट खाली हुई है. उन्होंने अपनी पसंद के उम्मीदवार पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकिट दिलवाई और जैसा कि उनका बयान रहा है, उन्हें सामने रखकर उन्होंने खुद यह चुनाव लड़ा है. ऐसा कहने के पीछे उनका मंतव्य मतदाताओं को यह भरोसा देना था कि सोनी तथा वे अलग-अलग नहीं है लिहाजा दक्षिण के मतदाता उन्हें वैसा ही समर्थन दें जैसा कि अब तक उन्हें भारी भरकम मतों से जीताकर देते रहे हैं. जाहिर है, बृजमोहन के खुलकर मैदान में उतरने से उनकी राजनीतिक साख दांव पर लग गई है. दूसरी ओर कांग्रेस यह चुनाव हार भी जाती है तो उसकी सेहत पर खास अंतर नहीं आएगा. इससे एक बार पुन: सिद्ध हो जाएगा कि बृजमोहन को पराजित करना उसके बस में नहीं. कांग्रेस गत तीन दशक से , परिसीमन के पूर्व व बाद में यह सीट हारती रही है. इसलिए इस बार भी वह हार को सहज स्वीकार कर लेगी लेकिन यदि उलट-पलट परिणाम आए तो ? निश्चय ही वे चौंकाने वाले रहेंगे तथा इसका राजनीतिक संदेश दूर तक जाएगा. मसलन यदि भाजपा हार गई तो वह पार्टी से कही अधिक सांसद बृजमोहन अग्रवाल की नैतिक हार होगी. इससे प्रदेश भाजपा की राजनीति में उनकी पकड कमजोर होगी. उनके साथ पार्टी की प्रतिष्ठा को भी धक्का लगेगा तथा प्रदेश में कानून-व्यवस्था के सवाल पर सरकार के प्रति जनता के असंतोष की पुष्टि हो जाएगी. इसके अलावा अब तक अपराजेय रायपुर दक्षिण पहली बार भाजपा मुक्त हो जाएगा. और यदि कांग्रेस जीतती है तो वह भी नया इतिहास बनाएगी. प्रथमत: वह इस निर्वाचन क्षेत्र में सतत पराजय की मानसिकता से उबरेगी. द्वितीय – वह साबित करेगी कि बृजमोहन अग्रवाल अपराजेय नहीं है तथा उन्हें अथवा उनके नुमाइंदे को भी उनके क्षेत्र में हराया जा सकता है. तृतीय- इस उपचुनाव को जीतने से पार्टी का मनोबल बढ़ेगा. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दिखाई गई एकता की ताकत सिद्ध होगी. संगठन मजबूत होगा तथा पार्टी का प्रादेशिक नेतृत्व जो दीपक बैज के हाथ में है, पर केन्द्रीय नेतृत्व का भरोसा कायम रहेगा. इसके अलावा पार्टी के विधायकों की संख्या 35 से बढ़कर 36 हो जाएगी. अर्थात हार अथवा जीत की इन दोनों स्थितियों में रायपुर दक्षिण का उपचुनाव 2023 के विधान सभा चुनाव से अधिक महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक बन चुका है. वह दोनों पार्टियों की राजनीतिक दिशा तय करेगा. हार की स्थिति में भाजपा को इस क्षेत्र में नये नेतृत्व पर विचार करना होगा और कांग्रेस को अपने नये विजेता की पीठ आगे भी थपथपानी होगी. इन दिनों जय-पराजय के सवाल पर चल रही ये सारी अटकलें 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही समाप्त हो जाएंगी. सत्य सामने आ जाएगा. दरअसल तरह-तरह के अनुमानों को हवा इसलिए मिल रही हैं क्योंकि जिस भारी मतदान की अपेक्षा दोनों पार्टियां कर रही थीं, वह ध्वस्त हो चुका. 13 नवंबर को हुए मतदान में लगभग 50 प्रतिशत वोट पड़े जबकि 2023 में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. यानी पूर्व की तुलना में दस फीसदी मतदान कम हुआ. कम मतदान से किस पार्टी को फायदा मिलेगा या किसका नुकसान होगा, इसका आकलन करना कठिन है. हालांकि अनुमानों की बाढ़ बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में है. शहर के बहुसंख्य प्रबुद्ध मतदाताओं का ख्याल है कि रायपुर दक्षिण से भाजपा की जीत तय…

        Share Now

        उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

          Share Now

          रायपुर:उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने आज बीजापुर जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बस्तर संभाग के नारायणपुर, सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित बीजापुर जिले में विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। श्री साव ने बैठक में अंदरूनी इलाकों में सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में अनावश्यक लेट-लतीफी करने वाले और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने वाले ठेकेदारों के कार्यों को निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करने को कहा।

          Share Now

          किसानों को बहत्तर घंटे में मिल रहा, धान का दाम

            Share Now

            रायपुर:मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार अपने वादे के मुताबिक राज्य के किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के एवज में 72 घंटे के भीतर ही राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार की यह व्यवस्था वास्तव में किसानों के उपज और उनके परिश्रम का सम्मान है। रायपुर जिले के चटौद गांव के किसान  धनश्याम वर्मा को पचेडा सोसायटी में 37 क्विंटल धान बेचे अभी 72 घंटे भी नहीे हुए थे कि उनके बैंक खाते में राशि पहुंचने की सूचना का मैसेज उनके मोबाइल पर आ पहुंचा। किसान हितैषी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा त्वरित भुगतान की व्यवस्था पर प्रसन्नता जताते हुए श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की बदौलत छत्तीसगढ़ के किसानों को पूरे देश में धान का सर्वाधिक मूल्य मिल रहा है।

            Share Now

            मुख्यमंत्री ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की

              Share Now

              रायपुर:मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने आज दंतेवाड़ा में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की  पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय और परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक  चैतराम अटामी, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मण्डावी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित मुख्यमंत्री के सचिव  राहुल भगत, कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

              Share Now

              मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बस्तरिया बटालियन परिसर में लगाया नीम का पौधा

                Share Now

                जगदलपुर:मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने आज “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन 241 वाहिनी के परिसर में नीम का पौधा रोपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का अनूठा प्रयास है, जिसमें सभी लोग स्वस्फूर्त अपनी भागीदारी दे रहे हैं। श्री साय ने सभी से एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से हम न केवल पर्यावरण को सुरक्षित करते हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण का उपहार देते हैं।

                Share Now

                छत्तीसगढ़ में नक्सल आपरेशन में मिल रही सफलता की पूरे देश में हो रही है प्रशंसा: मुख्यमंत्री

                  Share Now

                  रायपुर:मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने सीआरपीएफ के जवानों से कहा कि पिछले 11 महीनों के दौरान आप लोगों ने जिस तरह नक्सली आतंक को खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की हैं, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। आप लोग परिवार से दूर रहकर और सुख-सुविधाओं को त्याग कर बस्तर के विकास में जो योगदान दे रहे हैं, उससे आप लोगों ने यहां के जनजातीय समुदायों के हृदय में अपने लिए हमेशा हमेशा के लिए जगह बना ली है। श्री साय बस्तर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  के सेडवा कैंप में जवानों को सम्बोधित कर रहे थे।

                  Share Now

                  बीज उत्पादक किसानों ने धान पैदा कर अपराध किया है जो सरकार इनका धान नहीं खरीद रही – कांग्रेस

                    Share Now

                    रायपुर:। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि  बीज उत्पादक किसानों ने धान पैदा कर कोई अपराध किया है जो सरकार इनका धान नहीं खरीदने का तुगलकी फरमान  जारी किया है।तखतपुर के द्वारिका गुप्ता ने एमटीयू 1010 किस्म की, गोविंद साहू ने स्वर्णा एमटीयू 7029 किस्म की, लखन लाल साहू महामाया एवं स्वर्णा एमटीयू 7029 किस्म, मनोहर साहू स्वर्णा एमटीयू 7029 किस्म, राम सिंग साहू स्वर्णा एमटीयू 7029 किस्म का धान पैदावार की है जिसे सोसयटी में खरीदने से मना कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में बीज उत्पादक किसानों के साथ सरकार यही दोहरा रवैया अपना रही है। धान खरीदी केन्द्रो पर बीज उत्पादक किसान हो या चाहे वो बीज निगम के हो या निजी बीज उत्पादन संस्थानो के हो उन पंजीकृत किसानों का धान सोसायटी के माध्यम से नहीं खरीदने का आदेश पारित कर दिया गया है और उन किसानों की सूची सोसायटी के सामने चस्पा कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार का यह निर्णय गलत और किसान विरोधी है। बीज उत्पादक किसान जिनके पास 1, 2, 5, 10 हेक्टेयर भूमि है। वो किसान सिर्फ 1 हेक्टेयर या 2 हेक्टेयर का पंजीयन बीज उत्पादक प्रक्रिया केन्द्रों में किया है, बाकी शेष भूमि का पंजीयन पूर्व में सोसायटी में कर रखा है। मगर यह आदेश कुल रकबे पर पारित कर दिया गया है। किसानो अपने उस रकबे को जो बीज उत्पादक में पंजीकृत किया है। उसे छोड़कर बाकि उत्पादन सोसायटी में विक्रय करने का पात्र है। अतः शेष रकबे का भी धान खरीदी होनी चाहिये। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दुर्भावना के चलते छत्तीसगढ़ के किसान व्यथित हैं। हरहुना धान की 80 प्रतिशत कटाई पूर्ण हो चुकी है, लेकिन धान खरीदी केंद्रों और संग्रहण केंद्रों में अभी तक समुचित मात्रा में बारदाने की व्यवस्था नहीं है, टोकन का अता पता नहीं, तौलाई जानबूझ कर बाधित की जा रही है। इसी तरह की अव्यवस्था के चलते परिवहन के अभाव में पिछली खरीफ सीजन का लगभग 26 लाख किं्वटल धान पिछले 10 माह में खराब हो गया, जिससे समितियो को सीधे तौर पर 1037 करोड़ से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। साय सरकार की दुर्भावना के चलते ही, सहकारी समितियों की स्थिति दयनीय हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ के किसान अपना धान बेच सके इसीलिए यह सरकार तरह-तरह से अड़ंगेबाजी कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है बीज उत्पादक किसान जो धान के बीज पैदा करने पंजीयन कराया है और अपने अतिरिक्त कृषि भूमि में धान उत्पादित किया है जिसे बेचने के लिए पंजीयन कराया है सरकार उन बीज उत्पादक किसानों से भी धान की खरीदी करें।  

                    Share Now

                    मुख्यमंत्री का बस्तरिया अंदाज में हुआ, स्वागत

                      Share Now

                      रायपुर:मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के आज बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने चित्रकोट पहुंचने पर बस्तरिया अंदाज में स्वागत हुआ| उनके स्वागत में जनजातीय लोक नर्तक दलों ने आकर्षक प्रस्तुति दी| जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक गौर सिंग मुकुट पहनाकर उनका अभिनन्दन किया| प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के आयोजन हेतु विशेष तैयारियां की गई थीं| इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्तर हाट की थीम पर आधारित एक्सपीरियंस जोन एवं विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया।

                      Share Now

                      देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

                      छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात
                      मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान
                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री
                      कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित
                      ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन
                      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित
                      मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं
                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित
                      प्रधानमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं दी