उप मुख्यमंत्री अरुण साव अध्ययन दौरे पर अमेरिका रवाना

    Share Now

    रायपुर:उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री  अरुण साव एशियन डेवलपमेंट बैंक के आमंत्रण पर नौ दिवसीय अध्ययन दौरे पर सोमवार की देर रात अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी उनके साथ जा रहे हैं। दोनों सोमवार रात साढ़े 11 बजे की नई दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट से अमेरिका के लिए रवाना हुए। वे अमेरिकी समय के अनुसार मंगलवार सवेरे 06:20 बजे न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। उप मुख्यमंत्री  अरुण साव अपने अमेरिका अध्ययन प्रवास के दौरान न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, केलिफोर्निया और सेन फ्रांसिस्को में सड़क परियोजनाओं का भ्रमण करेंगे और सड़क निर्माण तकनीकों की जानकारी लेंगे।

    Share Now

    राहुल गांधी ने टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की

      Share Now

      दिल्ली:नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा डलास ने मेरे यूएसए दौरे की शानदार शुरुआत की है।उन्होंने कहा टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ मेरी बातचीत गतिशील और आकर्षक थी, जिसमें भारत में राजनीति, उत्पादन, कौशल-सम्मान और हमारे राष्ट्रों के भविष्य को आकार देने में युवाओं और महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचारशील चर्चा हुई। भारतीय प्रवासियों को अपने संबोधन में, राहुल गांधी ने भारतीय राजनीति के लिए आवश्यक प्रमुख मूल्यों पर जोर दिया: प्यार, सम्मान और विनम्रता। उन्होंने कहा हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को कायम रखते हुए भारत की समृद्ध विविधता – इसकी भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं – को अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। अमेरिका की तरह, भारत राज्यों का एक संघ है, जहाँ सभी भाषाएँ, धर्म और समुदाय समान हैं। उन्होंने कहा भारतीय प्रवासी हमारे देशों के बीच एक महत्वपूर्ण पुल के रूप में कार्य करते हैं, और इन मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे दो महान संघों के बीच के बंधन को मजबूत करती है। मैं भारत की क्षमता को उजागर करने को लेकर उत्साहित हूं और आने वाले दिनों में और अधिक सार्थक आदान-प्रदान की आशा करता हूं।

      Share Now

      प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का किया, स्वागत

        Share Now

        दिल्ली:प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत-यूएई संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज पर चर्चा की। 🇮🇳🇦🇪

        Share Now

        पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते:प्रधानमंत्री ने कहा पैरालिंपिक 2024 खास और ऐतिहासिक रहा

          Share Now

          दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा पैरालिंपिक 2024 खास और ऐतिहासिक रहा है.भारत इस बात से बहुत खुश है कि हमारे अविश्वसनीय पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो खेलों में भारत की शुरुआत के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।प्रधानमंत्री ने कहा यह उपलब्धि हमारे एथलीटों के अटूट समर्पण और अदम्य भावना के कारण है। उनके खेल प्रदर्शन ने हमें याद करने के लिए कई क्षण दिए हैं और कई आगामी एथलीटों को प्रेरित किया है।

          Share Now

          यूएसए में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से मिले गर्मजोशी भरे स्वागत से बहुत खुश हूं:राहुल गांधी

            Share Now

            दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा मैं वास्तव में डलास, टेक्सास, यूएसए में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से मिले गर्मजोशी भरे स्वागत से बहुत खुश हूं।उन्होंने कहा मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक वार्तालापों में शामिल होने के लिए उत्सुकता से उत्सुक हूं जो हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।

            Share Now

            प्रधान मंत्री ने सिंगापुर के शीर्ष व्यापारिक नेताओं और सीईओ के साथ बातचीत की,

              Share Now

              दिल्ली:प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के शीर्ष व्यापारिक नेताओं और सीईओ के साथ बातचीत की, जिसमें निवेश, नवाचार और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को गहरा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री  गोह चोक टोंग से मुलाकात की और भारत-सिंगापुर दोस्ती को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।

              Share Now

              पाकिस्तान में लोगों ने लांचिंग के दिन मॉल लूटा, की तोड़फोड़, फौज ने बांस-बल्ली से पीटा

                Share Now

                कराची:- शुक्रवार को कराची में ‘ड्रीम बाजार’ मॉल का उद्घाटन एक भव्य समारोह के रूप में होना था, लेकिन वह जल्द ही अराजकता में बदल गया. 50 पाकिस्तानी रुपये से कम कीमत पर सामान देने के वादे के साथ शुरू हुआ यह दिन हिंसा और तोड़फोड़ के साथ खत्म हुआ. पाकिस्तान के पहले मेगा थ्रिफ्ट स्टोर के रूप में सोशल मीडिया पर आक्रामक तरीके से प्रचारित इस कार्यक्रम में कपड़ों, एक्सेसरीज और होमवेयर पर बेहतरीन कीमतों का वादा किया गया था. मॉल के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे प्रबंधन को बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब उन्होंने स्थिति को संभालने के लिए दरवाजे बंद करने का प्रयास किया, तो लाठी-डंडे लिए लोगों ने जबरन कांच के प्रवेश द्वार को तोड़ दिया. फौज और पुलिस ने लोगों की बांस-बल्लियों से पिटाई शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में पास पलट गया और लोगों ने फौजियों और पुलिस कर्मियों को धुन दिया. स्थिति इतनी भयावह हो गई कि शहर का यातायात ठप हो गया, जिसमें हजारों लोग मॉल के बाहर फंसे हुए दिखाई दे रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचने की सूचना दी. कुछ लोगों ने कहा कि पुलिस राहगीरों पर हमला कर रही थी. विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक व्यवसायी ने कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक बड़ा मॉल खोला, जिसका नाम उन्होंने ड्रीम बाजार रखा. और आज उद्घाटन के दिन उन्होंने विशेष छूट की घोषणा की. करीब एक लाख पाकिस्तानियों की भीड़ ने मॉल पर धावा बोला और लूटपाट की.. बर्बरता के बीच लोगों ने खुद के कपड़े चुराने का वीडियो बनाया. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह सब आधे घंटे के भीतर हुआ. उन्होंने दोपहर 3 बजे खोला और 3.30 बजे तक यह साफ हो चुका था. विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर बनाए गए इस मॉल की तोड़फोड़ ने कर्मचारियों को तबाह कर दिया. एक परेशान कर्मचारी ने कहा, ”हम इसे कराची के लोगों के लाभ के लिए लाए थे. लेकिन सुचारू रूप से खुलने के बजाय, हमें अराजकता का सामना करना पड़ा. कराची में बहुत कम निवेश होते हैं, और जब होते हैं, तो यह परिणाम होता है.” एक एक्स यूजर ने उर्दू में लिखा, ”अगर लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए इतनी बड़ी संख्या में बाहर आते, तो देश का भविष्य उज्जवल होता. लेकिन इसके बजाय, वे 50 रुपये की शर्ट को प्राथमिकता देते हैं.” यह घटना कराची के लोगों द्वारा सामना किए जा रहे गहरे आर्थिक संघर्ष को रेखांकित करती है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, संघीय सरकार विकास परियोजनाओं के लिए बजट में कटौती कर रही है और मुद्रास्फीति अभी भी औसत नागरिक के लिए जीवन कठिन बना रही है, सस्ती वस्तुओं के लिए हताशा स्पष्ट है. उद्घाटन के दिन, यह बताया गया कि जून 2024 तक पाकिस्तान का कर्ज 254 बिलियन डॉलर तक बढ़ गया है. संघीय सरकार ने नेशनल असेंबली के सामने इन आंकड़ों का खुलासा किया, जिससे देश की बढ़ती वित्तीय परेशानियों का पता चला. विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली सुधार और स्थिर रुपये के बावजूद, जनता उच्च ऊर्जा लागत, आवास किराए और बढ़ती मुद्रास्फीति के खतरे से पीड़ित है.

                Share Now

                जन्माष्टमी के अवसर पर ननिहाल से भेजे गए विशेष परिधान से सुशोभित हुए, अयोध्या में श्रीरामलला

                  Share Now

                  रायपुर:प्रभु श्री रामलला अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपनी सम्पूर्ण दिव्यता और आभा से सुशोभित हैं। प्राणप्रतिष्ठा के पश्चात पहली जन्माष्टमी में बस्तर के श्रमसाधकों द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए पीले खादी सिल्क से निर्मित शुभवस्त्र से सुशोभित प्रभु श्री रामलला की अलौकिक छटा दर्शनीय है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कहा है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पुनीत अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ स्थल में श्रीरामलला को छत्तीसगढ़ में निर्मित पीली खादी सिल्क से निर्मित वस्त्र धारण कराना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यह वस्त्र बस्तर के शिल्पियों द्वारा निर्मित है। दंडकारण्य जहां मर्यादा पुरुषोत्तम ने अपने वनवास का अधिकांश समय व्यतीत किया, वहां से भेजा वस्त्र धारण करने का समाचार वास्तव में भावुक करने वाला है। भांचा श्रीराम की कृपा उनके ननिहाल पर बरसती रहे यही कामना है।

                  Share Now

                  पिथौरागढ़ स्थित ओम पर्वत से ‘ॐ’ का चिन्ह गायब

                    Share Now

                    दिल्ली:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित ओम पर्वत ‘ॐ’ का चिन्ह गायब हो गया है. इस घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. यह चिन्ह प्राकृतिक रूप से बना था. लोगों का मानना है कि यह प्राकृतिक कारणों से हुआ होगा, जबकि कुछ लोग इसमें मानव हस्तक्षेप होने की बात कह रहे हैं. ओम पर्वत और इसका ओम का चिन्ह राज्य की संस्कृति और धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. लोगों ने इस घटना की जांच की मांग की है और ओम के चिन्ह को बहाल करने के लिए कहा है. सरकार ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

                    Share Now

                    पोलैंड यात्रा से एक मूल्यवान मित्र के साथ सहयोग को गहरा करने का अवसर मिला:प्रधानमंत्री

                      Share Now

                      नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा मेरी पोलैंड यात्रा विशेष रही। दशकों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलिश धरती पर कदम रखा है। इस यात्रा से एक मूल्यवान मित्र के साथ सहयोग को गहरा करने का अवसर मिला। हम पोलैंड के साथ घनिष्ठ व्यापारिक और सांस्कृतिक जुड़ाव की आशा करते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा हमारी दोस्ती निश्चित रूप से एक बेहतर ग्रह में योगदान दे सकती है। मैं पोलिश लोगों और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं।

                      Share Now

                      देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

                      दूर से खड़े खड़े कार्यक्रम देख रहे थे एक बुजुर्ग, मुख्यमंत्री ने पास बुलाया और अपने साथ बैठने का किया, आग्रह
                      सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री से बोली,महिला कांस्टेबल
                      छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात
                      मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान
                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री
                      कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित
                      ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन
                      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित
                      मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं
                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित