आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष, देवउठनी एकादशी

    Share Now

    रायपुर: आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की 12नवम्बर मंगलवार देवउठनी एकादशी है, जिसे श्री हरि प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है।इस दिन तुलसीजी का शालिग्राम के साथ विवाह भी होता है ।हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप और माता तुलसी का विवाह किया जाता है। तुलसी विवाह के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त भी शुरू हो जाते हैं। इस दिन से शुभ या मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीहरि योग निद्रा से जागने के बाद सर्वप्रथम माता तुलसी की पुकार ही सुनते हैं। शालिग्राम के साथ तुलसी का आध्यात्मिक विवाह देव उठनी एकादशी को होता है। इस दिन तुलसी की पूजा का महत्व है।तुलसी दल अकाल मृत्यु से बचाता है तो शालीग्राम और तुलसी की पूजा से पितृदोष का शमन होता है।प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, विधि-विधान के साथ तुलसी विवाह कराने वालों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है।कहते हैं कि शालिग्राम के साथ तुलसी विवाह से कन्यादान जितना पुण्य कार्य माना जाता है।भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह कराने से वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है।महिलाएं सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत और पूजन करती हैं।इस दिन देवउठनी एकादशी की पौराणिक कथा का श्रावण या वाचन करना चाहिए। कथा सुनने या कहने से पुण्य की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि देवोत्थान एकादशी का व्रत करने से हजार अश्वमेघ एवं सौ राजसूय यज्ञ का फल मिलता है। देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी का व्रत करने से भाग्य जाग्रत होता है। इस दिन भगवान विष्णु या अपने इष्ट-देव की उपासना करना चाहिए। इस दिन *ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः* “मंत्र का जाप करने से लाभ मिलता है।

    Share Now

    छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला आज साहसिक पर्यटन के लिए बन चुका है, एक नई पहचान

      Share Now

      रायपुर:जशप्योर और पहाड़ी बकरा एडवेंचर द्वारा हाल ही में आयोजित एक बाइक ट्रिप ने पूरे देश भर के राइडर्स को आकर्षित किया। देशभर से आए इन साहसी बाइकर्स ने जशपुर की घुमावदार सड़कों, कठिन ट्रेल्स, और हरे-भरे जंगलों का रोमांचक अनुभव लिया। इन राइडर्स को हिमालय राज्य जैसे लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कठिन रास्तो पर बाइकिंग अनुभव प्राप्त है और उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की अनछुई प्राकृतिक सुंदरता को एक नए नजरिये से देखा। जशपुर का अनोखा प्राकृतिक आकर्षण जैसे रानी दह जलप्रपात, सारुडीह चाय बागान, किनकेल पाठ, चुरी और मक्करभज्जा जलप्रपात एवं यहाँ के जनजातीय संस्कृति एवं खाद्य उत्पाद उनके लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने। इसके अलावा, देशदेखा क्लाइंबिंग सेक्टर में रॉक क्लाइम्बिंग एवं कैंपिंग तथा पंड्रापाठ में स्टार गेजिंग का रोमांचक अनुभव भी उनके लिए खास था।

      Share Now

      बागबाहरा जंगल से रेस्क्यू कर सफेद पूंछ वाले बीमार गिद्ध की बचाई, जान

        Share Now

        रायपुर:राजधानी  के समीप स्थित नंदनवन जंगल सफारी के वन अधिकारियों एवं चिकित्सकों की टीम ने विलुप्त प्रजाति के सफेद पूंछ वाले बीमार गिद्ध का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाने में सफल रही है। यह बीमार गिद्ध लगभग 500 किलोमीटर की उड़ान भरता हुआ बीते दिनों छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद वनक्षेत्र के बागबाहरा पहुंचा था। इस बीमार गिद्ध के रेस्क्यू के बाद नंदनवन जंगल सफारी के वन्य चिकित्सकों एवं वन अधिकारियों ने बड़ी सावधानी के साथ इस गिद्ध का रेस्क्यू कर  इलाज किया। इसके स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखी, जिसके चलते कुछ ही दिनों में यह गिद्ध स्वस्थ एवं सामान्य स्थिति में आ गया। जंगल सफारी की टीम ने इस गिद्ध को फिर से उड़ान भरने के लिए छोड़ दिया है।

        Share Now

        आठ घंटे का सफर 180 मिनट में होगा पूरा, 21 KM लंबी टनल पर काम शुरू

          Share Now

          दिल्ली:आठ घंटे का सफर 180 मिनट में  पूरा होगा।21 KM लंबी टनल पर काम शुरू, NHSRCL ने  एक और कमाल किया।मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के बीच 20 नदियों पर पुल बन चुका है। साथ ही 21 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. इनमें से 7 किलोमीटर सुरंग का निर्माण समंदर के अंदर होना है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर 508 किलोमीटर लंबा है।20 नदियों पर पुल बनाना है. इनमें से 12 का काम पूरा हो चुका है. 12वां ब्रिज नवसारी जिले में खरेरा नदी पर बनाया गया है. यह पुल 120 मीटर लंबा है, जिसके कंस्‍ट्रक्‍शन का काम हाल में ही पूरा किया गया है. बता दें कि बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का 352 किलोमीटर हिस्‍सा गुजरात में और 156 किलोमीटर महाराष्‍ट्र में पड़ता है.।

          Share Now

          देश की पहली हाईडोजन रेल जींद से दौडेगी

            Share Now

            दिल्ली: देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन उत्तर रेलवे के जींद-सोनीपत या जींद-सफीदों के बीच चल सकती है। रेल विभाग दिसंबर 2024 को इस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम बना रहा है।अधिकारी का कहना है कि चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में प्रोटोटाइप ट्रेन के एकीकरण की योजना बनाई गई है. ट्रेन के लिए हाइड्रोजन जींद स्थित 1-मेगावाट (मेगावाट) पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट झिल्ली (पीईएम) इलेक्ट्रोलाइज़र द्वारा प्रदान किया जाएगा.ग्रीनएच इलेक्ट्रोलिसिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह इलेक्ट्रोलाइज़र लगातार काम करेगा. जिससे लगभग 430 किलोग्राम/दिन हाइड्रोजन उत्पन्न होगा. ट्रेन में ईंधन भरने के लिए जींद में 3,000 किलोग्राम हाइड्रोजन स्टोरेज, हाइड्रोजन कंप्रेसर और प्री-कूलर इंटीग्रेशन के साथ दो हाइड्रोजन डिस्पेंसर भी होंगे.

            Share Now

            नवंबर 2024 में ट्रंप की नेटवर्थ 7.7 अरब डॉलर, करीब 64,855 करोड़

              Share Now

              दिल्ली:डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2016 में पहली बार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का एलान किया था। उस वक्त उनकी संपत्ति 4.5 अरब डॉलर थी। राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी संपत्ति में गिरावट आई,और 2020 में घटकर 2.1 अरब डॉलर रह गई। लेकिन, कार्यकाल खत्म होने के बाद ट्रंप की संपत्ति में इजाफा दर्ज किया गया। उनकी नेटवर्थ 2022 में 3 अरब डॉलर हो गई। वहीं, नवंबर 2024 तक 7 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, नवंबर 2024 में ट्रंप की नेटवर्थ 7.7 अरब डॉलर थी। अगर रुपये में देखें, तो करीब 64,855 करोड़।ट्रंप को रियल एस्टेट कारोबार विरासत में मिला है। उनके पिता फ्रेड ट्रंप की गिनती न्यूयॉर्क के सबसे सफल रियल एस्टेट कारोबारियों में होती थी। डोनाल्ड ट्रंप ने 1971 में पिता से मिले 413 मिलियन डॉलर के कारोबार को संभाला और उसे तेजी से आगे बढ़ाया। उन्होंने तमाम लग्जरी बिल्डिंग बनवाईं। इनमें ट्रंप पैलेस, ट्रंप वर्ल्ड टॉवर, ट्रंप इंटरनेशल होटल एंड रिसॉर्ट शामिल हैं। दुनिया के तमाम बड़े शहरों के साथ भारत के मुंबई में भी Trump Tower मौजूद है। डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ  में सबसे बड़ा हिस्सा ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप का है। चुनाव के दिन यानी 5 नवंबर को ही ट्रंप मीडिया के शेयरों में करीब 15 फीसदी का भारी उछाल आया था।

              Share Now

              मेरे दोस्त को एतिहासिक जीत की बधाई:प्रधानमंत्री

                Share Now

                दिल्ली:’मेरे दोस्त को एतिहासिक जीत की बधाई,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर बधाई दी ह। प्रधानमंत्री ने कहा, ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को और आगे बढ़ाने की बात करुंगा। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिल गया है और उन्होंने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ी मात दी है। ट्रंप ने ना सिर्फ इलेक्टोरल वोट में बहुमत पाया है बल्कि सभी सातों स्विंग स्टेट्स में भी आगे चल रहे हैं। अमेरिकी चुनाव  में डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले और कमला हैरिस  रेस से बाहर हो गई हैं. इसके साथ ही साफ हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने हार्दिक बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी चार फोटो शेयर की है. अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने ट्रंप के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए भारत-अमेरिका समग्र वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई है.

                Share Now

                प्रधानमंत्री ने कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की

                  Share Now

                  दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है।उन्होंने कहा हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी।

                  Share Now

                  छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में सिंचाई परियोजनाओं की आकर्षक झांकी

                    Share Now

                    रायपुर:राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने पर नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्योत्सव मेला ग्राउंड में आयोजित राज्योत्सव 2024 में जल संसाधन विभाग के स्टॉल में राज्य की प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं पर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई है। आम लोगों को राज्य की प्रमुख सिंचाई योजनाओं के बारे में जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई योजनाओं से संबंधित आकर्षक मॉडल बनाया गया है। इसके माध्यम से राज्य में जल संसाधन के प्रबंधन और सिंचाई क्षमता के विस्तार की जानकारी भी दी जा रही है।

                    Share Now

                    पाँच दिन के महापर्वो में पाँचवाँ दिन “भाई दूज

                      Share Now

                      रायपुर:पाँच दिन पाँच महापर्वो में पाँचवाँ दिन”भाई दूज” कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाये जाने वाले इस पर्व को “यम द्वितीया” के नाम से भी जाना जाता है। दीपावली के दुसरे दिन मनाये जाने वाले इस पर्व में मृत्यु के देवता यमराज की पूजा होती है। इस दिन बहने अपने भाइयों को अपने घर आमंत्रित करती हैं, और उन्हें तिलक करती हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भाई इस दिन यमुना में स्नान करके पूरी श्रद्धा से अपनी बहन का आतिथ्य स्वीकार करता है, तो उसे और उसकी बहन को यम का भय नही रहता। “महत्त्व” ये पर्व भाई के प्रति बहन के स्नेह का प्रतिक होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए खुशहाली की कामना करती हैं, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीष देती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार यमी (यमुना) अपने भाई यम से मिलने के लिए व्याकुल थीं, तो आज ही के दिन यमदेव ने अपनी बहन यमी को दर्शन दिए थे। साथ ही यमराज ने अपनी बहन को वरदान दिया, कि इस दिन जो भाई बहन यमुना नदी में स्नान करेंगें, उन्हें मुक्ति मिल जाएगी। इसीलिए इस दिन भाई और बहन का यमुना में नहाने का भी विशेष महत्व माना जाता है। इसके अलावा यमी ने अपने भाई से एक वचन ये भी लिया, कि जिस प्रकार यम उनके घर आये हैं, उसी प्रकार आज के दिन हर भाई अपनी बहन के पास जाए। वस्तुतः इस पर्व का मुख्य उद्देश्य भाई और बहन के बीच सौमनस्य और सदभावना का पावन प्रवाह है। इसके अलावा इस दिन कायस्थ समाज के लोग अपने आराध्य देव चित्रगुप्त की पूजा करते हैं। कायस्थलोग स्वर्ग में धर्मराज का लेखा-जोखा रखने वाले चित्रगुप्त का पूजन सामूहिक रूप से तस्वीरों और मूर्तियों के माध्यम से करते है, साथ ही वे इस दिन अपने सभी बहीखातों की भी पूजा करते हैं। चित्रगुप्त ब्रह्मा के पुत्र है, ये पृथ्वीवासियों के पापों और पुण्यों का लेखा-जोखा रखते हैं। इनकी पूजा को दोपहर में करना सबसे अधिक शुभ माना जाता है। इस दिन बेरी पूजन और गोधन कूटने की भी प्रथा को मनाया जाता है। जिसमे गोबर से मानव मूर्ति का निर्माण किया जाता है, और उसकी छाती पर ईट रख कर स्त्रियाँ उसे मुसली से तोडती हैं। “विधि” इस पर्व पर भाई अपनी बहनों के घर जाते हैं, माना जाता है कि ऐसा करने से दोनों को धन, यश, आयुष्य, धर्म, अर्थ और सुख कि प्राप्ति होती है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों को एक उचित आसन पर बैठाती हैं, फिर वे उनकी धुप से आरती उतारती हैं, इसके बाद उनके माथे पर रोली और चावल से तिलक करती हैं। साथ ही बहने अपने भाइयों को फूलों का हार भी पहनती हैं। इसके बाद वे स्वयं अपने हाथ से अपने भाई की पसंद का खाना बनती हैं, और उन्हें खिलाती हैं। इस पर्व पर भाई अपनी बहनों के घर जाते है, माना जाता है कि ऐसा करने से दोनों को धन, यश, आयुष्य, धर्म, अर्थ और सुख कि प्राप्ति होती है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों को एक उचित आसन पर बैठाती हैं, फिर वे उनकी धूप से आरती उतारती है, इसके बाद उनके माथे पर रोली और चावल से तिलक करती है। साथ ही बहनें अपने भाइयों को फूलो का हार भी पहनती हैं। इसके बाद वे स्वयं अपने हाथ से अपने भाई की पसंद का खाना बनती हैं, और उन्हें खिलाती हैं। “व्रत कथा” पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान सूर्य नारायण जी की पत्नी संज्ञा अपने पति सूर्य का तेज सहन न कर पाने के कारण अपनी छायामूर्ति का निर्माण करती है, और छाया को अपनी संतानों यमराज और यमी को सौप कर चली जाती हैं। छाया को यमराज और यमी से कोई स्नेह नही था, किन्तु दोनों भाई बहनों में विशेष स्नेह था। बड़े होने पर भी यमी अपने भाई के घर जाती और उनका सुख दुःख पूछती, साथ ही वो अपने भाई यमराज से बार-बार अपने घर आने…

                      Share Now

                      देश की खबरें जिन्हें जानना चाहें...

                      छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  कल 21 नवम्बर से ‘गुड गवर्नेंस‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की, मुलाकात
                      मुख्यमंत्री आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को कराएंगे, अवगत
                      मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
                      किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका, भुगतान
                      छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री
                      कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ, चयनित
                      ई-रिक्शा ने संवारा, संगीता का जीवन
                      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोल्हापुर में जनसभा को किया, संबोधित
                      मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं
                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रैली को किया, संबोधित
                      प्रधानमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं दी