+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
दुनिया

भागवत राव ने भारत देश को कांस्य पदक दिलाया

151views
Share Now

दुर्ग:. हाँगकाँग में  5 से 11 मई 2024 तक आयोजित एशियन पॉवरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप के सीनियर कैटेगरी में  जे भागवत ने भारतीय टीम की तरफ़ से 66 किलो वजन समूह में कुल 522.5 (स्क्वाट-190, बेंचप्रेस-137.5, डेडलिफ्ट-195 किलोग्राम) लिफ्ट कर भारत देश को कास्य पदक दिलाने में सफलता पाई है ।

भागवत राव भिलाई इस्पात संयंत्र टीम के वार्ड पॉवरलिफ़्टर हैं जिन्हें अनेकों राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य एवं भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, भागवत राव प्रथम बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीते है । भागवत राव के इस उपलब्धियों के लिए माननीय खेलमंत्री  टंकराम वर्मा, खेल संचालक (खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन), भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा अधिकारी, छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ़्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारी एवं पॉवरलिफ़्टर, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ सहित छत्तीसगढ़ के समस्त खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं ।

Share Now

Leave a Response