प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा जनता ने अब अपने मुद्दों पर वोट डालना शुरू कर दिया है:सुनिए live

742views
Share Now

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ने कहा जनता ने अब अपने मुद्दों पर वोट डालना शुरू कर दिया है

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ने कहा जनता ने अब अपने मुद्दों पर वोट डालना शुरू कर दिया हैहम ठीक तरीके से जनता के बीच में जाकर जनता के मुद्दों को उठाया है।जनता हमसे जुड़ती दिखाई दे रही है जो दोनों राज्य में लोगों को दिखा है।कर्नाटक का चुनाव की ईडी को जवाब है।अधिकारी लोग हवा का रुख देखकर इधर-उधर होते हैं।असर तो पड़ता है।छत्तीसगढ़ से ईडी की रवानगी पर कहा कहीं बौखला कर और कुछ कदम उठाएंगे यह लोग दबाव इतना पड़ेगा उन पर ईडी ने छत्तीसगढ़ में अभी तक 3 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिए हैं।सिर्फ 3 नहीं इतने अधिकारी हो गए हैं कि गिनती भूल गए हैं।छत्तीसगढ़ के गली मोहल्ले में घूम रही है ईडी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे के लिए रवाना होने के पूर्व मीडिया को संबोधित करते हुए कहा पहले हिमाचल जीते फिर कर्नाटक जीते हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है।“कांग्रेस मुक्त भारत“ की बात करती थी बीजेपी, अब “बीजेपी मुक्त“ हो चुकी

बीजेपी को अहसास हो गया था की कर्नाटक में वह हारने वाले है।मोदी जी की जगह नड्डा जी का फोटो लगने लग गया।बीजेपी के लोग योगी–योगी करने लग गए, बुलडोजर की बात करने लगे।बीजेपी के नेताओं से पहले हमारे अरुण साव जी को पता चल गया था।तभी बोले कि हम यहां यूपी की तरह यहां बुलडोजर चलाएंगे।आज जो हमें सफलता मिली उसके लिए सभी बधाई देता हूं।धार्मिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश लगातार बीजेपी कर रही है।कर्नाटक की जनता ने फैसला दिया है और इससे स्पष्ट हो गया है बजरंग बली कांग्रेस के साथ है

*भारत जोड़ो यात्रा का असर कर्नाटक चुनाव पर*मैं उस यात्रा में था और कर्नाटक की सभा में था।लोगों का झुकाओ कांग्रेस पार्टी की तरफ है और बीजेपी से उनका मोह भंग हो चुका है

Share Now

Leave a Response