+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, September 11, 2024
दुनिया

ट्रंप के कान को छूकर निकल गई, गोली

135views
Share Now

दिल्ली:डोनाल्ड ट्रंप पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे. इस दौरान एक के बाद एक कई गोलियां चली, लेकिन सीक्रेट सर्विस एजेंट्स तुरंत पूर्व राष्ट्रपति को रैली मंच से उतारकर ले गए. हमले के बाद ट्रंप को अपने दाएं कान पर हाथ रखे देखा गया और उनके कान से खून निकल रहा था.थॉमस मैथ्यू क्रूक्स  के हमले में डोनाल्ड ट्रंप  के कान से गोली छूते हुए निकल गई थी और पीछे खड़े उनके एक समर्थक को लगी थी, जिसमें उसकी मौत हो गई. पेंसिल्वेनिया की रैली में गोलीबारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मुझे तुरंत पता चल गया था कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मैंने एक तेज आवाज सुनी, गोलियां चलीं और तुरंत महसूस किया कि गोली मेरी कान की त्वचा को चीरती हुई निकल गई है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह शॉकिंग है कि हमारे देश में ऐसी घटना हो सकती हैं.’

Share Now

Leave a Response