दुनिया

मिस्र ने गाजा में एक “टिकाऊ” मानवीय सहायता गलियारा बनाने का किया,ऐलान

98views
Share Now

नई दिल्ली:मिस्र ने गाजा में एक “टिकाऊ” मानवीय सहायता गलियारा बनाने का ऐलान किया है.राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने कहा कि वह गाजा पट्टी से बड़ी संख्या में शरणार्थियों को मिस्र में घुसने की परमिशन नहीं देंगे, क्यों कि वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के लिए पड़ोसी जॉर्डन में जाने की एक मिसाल कायम कर सकता है.यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है जब इजरायल  की बमबारी के बीच सैकड़ों ट्रक जरूरी सामान की आपूर्ति को लेकर फिलिस्तीनी क्षेत्र में जाने का इंतजार कर रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा,”अगर हमास मानवीय सहायता को जब्त कर लेता है और इन ट्रकों को आगे नहीं बढ़ने देता… तो यह खत्म हो जाएगा. जो बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की तारीफ करते हुए कहा कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए वह वास्तविक श्रेय के हकदार हैं. बहुत ही मिलनसार थे.
.
Share Now

Leave a Response