दुनिया

G20 डिनर में ममता के शामिल होने पर भड़की, कांग्रेस

111views
Share Now

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन INDIA के दो सहयोगी दल एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस डिनर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी पर सवाल उठाया है. वहीं, टीएमसी ने उन पर पलटवार किया है. उधर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी इस डिनर में शामिल हुए थे. हालांकि, नजरें सिर्फ नीतीश कुमार पर ही हैं

डिनर में आने वाले सुक्खू अकेले कांग्रेसी मुख्यमंत्री हैं. डिनर में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया नहीं आए. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी नहीं आए. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को डिनर के लिए इंविटेशन ही नहीं दिया गया. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति भी की थी, लेकिन सरकार का कहना था कि किसी भी राजनीतिक दल के नेता को नहीं बुलाया गया. यहां तक कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आमंत्रित नहीं थे.

यूं तो G20 राष्ट्राध्यक्षों  के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  का डिनर को लेकर राजनीतिक चर्चाएं थम नहीं रही हैं. इस डिनर से विपक्ष के कुछ नेताओं का दूरी बनाना और कुछ का आना, कई राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गया है. खासतौर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  की मौजूदगी से कई तरह की सुगबुगाहट तेज हो गई है. वहीं, कांग्रेस के चार में से केवल एक मुख्यमंत्री का आना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  का नदारद रहना भी कई सवाल खड़े कर रहा है. इस बीच पश्चिम बंगाल में इस डिनर को लेकर सियासत हो रही है.

 

Share Now

Leave a Response