103
दिल्ली : जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईस ईनास्यू लूला डा सिल्वा महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट का दौरा करते हुए भावुक हो गए थे.
राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा, “जब आज मैं हमारे प्यारे गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचा तो निजी तौर मैं भावुक हो गया.”उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा के साथ संघर्ष मेरा रोल मॉडल था और जब मैं मज़दूर आंदोलन में था, मैंने दशकों तक इसका अनुसरण किया. इसी वजह से मैं बहुत भावुक हो गया.”
add a comment