खेल

30 सदस्यीय छ ग थाई बॉक्सिंग दल भुनेश्वर रवाना

95views
Share Now

रायपुर:SGFI से मान्यता प्राप्त खेल रही थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में उड़ीसा थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की 14वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 27 अगस्त 2023 तक स्टेट जवाहर बाल भवन पोखरिपुत, भुनेश्वर (उड़ीसा) में किया जा रहा है।।   उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छ ग का 30 सदस्यों का थाई बॉक्सिंग दल घोषित किया गया है। जिसमें 12 बालक और 12 बालिका खिलाड़ी भी शामिल हैं।अत्यंत ही गर्व का विषय है कि थाई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा 14वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतू गठित टेक्निकल समिति में रायपुर के अनीस मेमन चीफ जज तथा कु टिकेश्वरी साहू रेफ़री एवं जूरी के रूप में चुनी गई है।

*छ ग प्रदेश थाई बॉक्सिंग दल के कोच का दायित्व अम्बिकापुर (सरगुजा) के अनिल बर्नवाल तथा मैनेजर का दायित्व रायपुर के प्रदीप बारीक निर्वहन करेंगे।वही रायपुर की झरना यादव और दुर्ग के लक्ष्मीनारायण साहू राष्ट्रीय निर्णायक दल में अपनी सेवाएं देंगे।*

*छ ग थाई बॉक्सिंग दल–*

*बालिका खिलाड़ी*
●●●●●●●●●●●●
*मंजू साहू, टीसा साहू, रागनी यादव, लीना यादव, मीनाक्षी साहू, मानसी तांडी, पिंकी गुप्ता, अंशु डहरिया (सभी रायपुर), कनिका चंद्राकर (दुर्ग), स्वास्तिका किस्पोट्टा, साक्षी साहू, सिमरन कुजूर (अम्बिकापुर, सरगुजा)*

*बालक खिलाड़ी*
●●●●●●●●●●●
*मयंक पाल, पुष्पेंद्र साहू, शुभम वर्मा, उदयप्रताप मिश्रा (सभी रायपुर), मो अरमान, ऋषि सिंह, गोपाल अग्रवाल, फरहान खान, साहिल रज़ा, मो कैफ आज़ाद (सभी अम्बिकापुर, सरगुजा), करण चेलक, मनन लोनाकर (दोनों दुर्ग)*

*कोच एवं मैनेजर – अनिल बर्नवाल (अम्बिकापुर) एवँ प्रदीप बारीक (रायपुर)*

*महिला कोच मैनेजर का दायित्व  झरना यादव वहन करेंगी।फेडरेशन से आमंत्रित निर्णायक – अनीस मेमन एवं  टिकेश्वरी साहू (दोनो रायपुर)

प्रतियोगिता में रायपुर की  झरना यादव और दुर्ग के  लक्ष्मी नारायण राष्ट्रीय निर्णायक दल के भी सदस्य रहेंगे।उल्लेखनीय है कि 30 सदस्यीय छ ग थाई बॉक्सिंग दल में रायपुर जिले से 16 खिलाड़ियों / अधिकारियों में श्री गुजराती स्कूल देवेन्द्र नगर, रायपुर के 13 सदस्य चयनित हुए हैं।

 

Share Now

Leave a Response