बीजापुर :- एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता, संसदीय कार्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बस्तर के लोकसभा सांसद महेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति, वन विभाग, खाद्य, जल संसाधन, राजस्व सहित सभी विभागों के कार्यो की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं जिले के विषम परिस्थिति के बावजूद विभागीय समन्वय के साथ विकास कार्यो में बेहतर प्रदर्शन के लिए अधिकारियों का उत्साहवर्धन भी किया। मंत्री श्री कश्यप ने केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय, निर्माण, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, खाद-बीज की उपलब्धता, भण्डारण एवं वितरण सहित छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार की प्रगति की समीक्षा करते हुए अंदरूनी क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। शासन की योजनाओं से शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय एवं जिला प्रशासन के पहल पर बीजापुर आम महोत्सव 2024, इन्द्रावती महाआरती, अंदरूनी क्षेत्रों में सुगमतापूर्वक खाद्यान्न पहुंचाने की योजना सहित नियद नेल्लानार योजना के तहत कांवड़गांव, मुतवेंडी, हिरोली जैसे क्षेत्रों में विकास कार्यो की प्रशंसा की।
छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य किया जा रहा है, इसी तरह और भी बेहतर ढंग से योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
बीजापुर के शांति नगर वार्ड जो कि नक्सल पीड़ित परिवारों का बसाहट है वहां आजिविकामूलक गतिविधियां संचालित करने को कहा।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने सिंचाई का रकबा बढ़ाने चारों ब्लॉकों में लिफ्ट एरिगेशन की मांग करते हुए तकनीकी सर्वे कराने का आग्रह किया जिसकी सहमति मंत्री द्वारा दिया गया और कहा कि विकास के लिए सरकार सभी उपाय करने को तत्पर है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, डीएफओ सामान्य रामाकृष्ण, उप निदेशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।