दिल्ली:मानसून सत्र के आज प्रथम दिन सदन में बस्तर के मुद्दे को बस्तर सांसद महेश कश्यप ने उठाया।रेल लाईन के विषय को ले कर बस्तर सांसद ने प्रश्न किया।उल्लेखनीय है कि एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता, संसदीय कार्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने जिले के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना रेल कॉरिडोर का प्रस्ताव भी अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया था, जिसमें गीदम से भोपालपटनम 126 किलोमीटर भोपालपटनम से सिरोंचा तक 110 किलोमीटर कुल 236 किलोमीटर रेल कॉरिडोर से चेन्नई, नागपुर, दिल्ली मेन ट्रंक लाईन में बीजापुर की कनेक्टिविटी हो जाएगा। जिससे नगरनार का लौह अयस्क एचआरसी, स्ट्रीप एवं एनएमडीसी का खनिज परिवहन में भारी सुविधा होगी एवं लागत भी कम आएगा।
रेल कॉरिडोर से सड़क मार्ग पर दबाव भी कम होगा। उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि रेल्वे लाईन प्रस्तावित होने से क्षेत्र में विकास के अवसर बढ़ेंगे जिला उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। प्राथमिक चरण में नेलसनार, भैरमगढ़, जांगला, जैवारम, नैमेड़, बीजापुर, मद्देड़, चेरपल्ली, भोपालपटनम स्टेशन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के सहयोग से मनचेरियल और सिंरोचा तक विस्तार किया जा सकता है। उक्त प्रस्ताव पर प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने सकारात्मक विचार व्यक्त किया एवं सांसद महेश कश्यप इसे एक प्रशंसनीय पहल बताते हुए केन्द्र सरकार से अनुमोदित करोन हेतु पूर्ण प्रयास करने की बात कही।मानसून सत्र के आज प्रथम दिन सदन में बस्तर के मुद्दे को बस्तर सांसद महेश कश्यप ने उठाया।उक्त योजना की लागत गीदम से भोपालपटनम तक 2500 करोड़ एवं भोपालपटनम से मनचेरियल तक 2000 करोड़ इस तरह कुल 4500 करोड़ की योजना का प्रस्ताव अवलोकन हेतु कलेक्टर ने प्रस्तुत किया था।