खेल

फेडरेशन कप राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता: छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग टीम का हुआ, गठन

97views
Share Now

दुर्ग:फेडरेशन कप राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता  27 से 29 दिसम्बर 2023, इंदौर (मध्यप्रदेश) में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग टीम में निम्नलिखित प्रतिभागियों का चयन किया गया है।

जे भागवत राव (66 किग्रा. वर्ग, दुर्ग जिला) , श्रीनू राव (105 किग्रा. वर्ग, दुर्ग ज़िला),  मयंक सोनी (120 किग्रा. वर्ग, भिलाई इस्पात संयंत्र), आसिफ़ अली ख़ान (+120 किग्रा. वर्ग, भिलाई इस्पात संयंत्र), तथा निर्णायक के रूप में नश्क़र टंडन (राष्ट्रीय निर्णायक कैटेगिरी 1, दुर्ग ज़िला) कृष्णा साहू (अंतरराष्ट्रीय निर्णायक कैटेगिरी 1, भिलाई इस्पात संयंत्र) एवं  जयदीप साहू (राष्ट्रीय निर्णायक कैटेगिरी 2, दुर्ग ज़िला)।

इस प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन  5 से 11 मई 2024 तक हांगकांग में होने वाली एशियन पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भारतीय टीम में किया जाएगा ।

इंदौर में आयोजित उक्त फेडरेशन कप राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के डोप टेस्ट से गुजरना होगा, जिसके आधार पर ही खिलाड़ी भारतीय टीम में चयनित होंगे।यह प्रतियोगिता पॉवर लिफ़्टिंग इंडिया द्वारा मध्यप्रदेश पॉवर लिफ़्टिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है ।

यह जानकारी छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के महासचिव  कृष्णा साहू (विक्रम, गुंडाधुर, वीर हनुमान सिंह एवॉर्डी) द्वारा दिया गया है ।

Share Now

Leave a Response