प्रदेश

विप्र ट्रॉफी राज्य स्तरीय इंटर सेक्टर क्रिकेट :लगातार तीसरी बार रायपुर बनी, विजेता

100views
Share Now

रायपुर:. उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा आयोजित विप्र ट्रॉफी राज्य स्तरीय इंटर सेक्टर क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रायपुर सेक्टर ने बिलासपुर सेक्टर को तीन रन से हराकर लगातार तीसरी बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा (अध्यक्ष विप्र शिक्षण समिति ), पूर्व रणजी प्लेयर राजय परिहार , विप्र कॉलेज के पूर्व छात्र एवं भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर तरुणेश परिहार एवं जयेश शुक्ला ने विजेता एवं उपविजेता विजेता टीम को विप्र ट्रॉफी,मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मुदित भार्गव को घोषित किया गया ।

मुदित ने क्वार्टर फाइनल में 79 रन एवं सेमीफाइनल में 81 रन बनाएं ।इसके पूर्व विप्र कॉलेज मैदान में खेले गए आज फाइनल मुकाबले में रायपुर सेक्टर ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाएं। अभिषेक ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंद में 103 रन बना प्रतियोगिता का पहला शतक बनाया। दिव्यांश ने 56 गेंद में 44 रन बनाएं। बिलासपुर के परिवेश ने 5 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिए। जवाब में बिलासपुर की टीम जीत का पीछा करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन हीं बना पाई ।परिवेश ने 33 गेंद में 72 रन बनाए। रायपुर के अंशुमन गोस्वामी, अभिजीत साहू और शुभम ने एक -एक विकेट लिए। बिलासपुर टीम को अंतिम दो ओवर में 35 रन की आवश्यकता थी। 19वे ओवर में 17 रन बने ।अंतिम ओवर में 18 रन बनाने थे। प्रथम तीन गेंद में सिर्फ 6 रन बन पाए। परंतु इसके बाद बिलासपुर के बल्लेबाज ने चौथे और पांचवें गेंद में चौका लगाकर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। अंतिम गेंद में 4रन की आवश्यकता थी। परंतु बिलासपुर के बल्लेबाज द्वारा गेंद ना खेल पाने के कारण गेंद विकेटकीपर के दस्ताने में चला गया और इस प्रकार रायपुर टीम ने रोमांचक मुकाबले में तीन रन से जीत दर्ज की। इस अवसर पर पर्यवेक्षक डॉक्टर विकास साहा (कीड़ाधिकारी शासकीय महाविद्यालय तिल्दा), रायपुर सेक्टर टीम के कोच शबाब कुरैशी आयोजन सचिव डॉ. कैलाश शर्मा, राजेश तिवारी, डॉ .विवेक शर्मा एवं मोहित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

 

Share Now

Leave a Response