112
रायपुर:आश्विन माह , शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा आज 15 अक्टूबर से मां दुर्गा की विशेष अराधना और कृपा पाने का महापर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.
आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो जाता है, जो इसी माह की नवमी तिथि को समाप्त होता है. इसे शक्ति प्राप्त करने की नवरात्रि भी कहा जाता है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित है. पहले दिन कलश स्थापना की जाती है. इसके साथ ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस बार शारदीय नवरात्रि आज 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं, जिसका समापन दशहरे के साथ 24 अक्टूबर को होगा.
add a comment