शहर

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ की रखी आधारशिला

93views
Share Now

रायपुर:

छत्तीसगढ़ कृषि भवन

छत्तीसगढ़ कृषि भवन

छत्तीसगढ़ कृषि भवन

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने नवा रायपुर के सेक्टर-19 में ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ की रखी आधारशिला
3.14 एकड़ में 49.50 करोड़ की लागत से  सर्वसुविधायुक्त कृषि भवन बनेगा।कृषि भवन में कृषि, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, जल ग्रहण प्रबंधन, पशुधन विकास और  मछली पालन विभाग के संचालनालय  संचालित होंगे।एकीकृत कृषि भवन के निर्माण से सहयोगी संस्थाओं के बीच आपसी सांमजस्य में  वृद्धि होगी।कृषि विकास के कार्यों में आयेगी गति, राज्य भर के किसानों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे निपटारा होगा।कृषि भवन कृषि विकास के ‘समन्वित संसाधन केन्द्र’ के रूप में  विकसित होगा।

Share Now

Leave a Response