प्रदेश

8 सितंबर को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में योग प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

79views
Share Now

रायपुर:छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में 8 सितंबर 2023 को होने जा रहे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में 70 वार्डों में नियमित योग प्रशिक्षण देने वाले छत्तीसगढ़ योग आयोग के योग प्रशिक्षकों ( मास्टर ट्रेनर्स) का प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 अगस्त से 6 अगस्त के दूसरे दिन मुख्य योग प्रशिक्षक छबि राम साहू एवं  ज्योति साहू द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड के दिन की जाने वाली आसनों का अभ्यास कराया गया। जिसमें सेतुबंधासन के साथ-साथ मुख्य रूप से गर्दन का योगाभ्यास, घुटने का योगाभ्यास ,ताड़ासन ,पादहस्तासन वज्रासन ,भुजंगासन के साथ-साथ कपालभाति ,अनुलोम विलोम , भ्रामरी प्राणायाम एवम् ध्यान कराए गए ।

योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा आयोग के सचिव एम एल पांडे के साथ उपस्थित हो कर सभी को प्रोत्साहित करते रहे। अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग निरंतर योग के प्रचार प्रसार हेतु बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है। 8 सितंबर का आयोजन की तैयारी भी उसी परिप्रेक्ष्य में एक सार्थक पहल है।योग प्रदर्शन में भाग लेने वाले साधकों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जा रही है ।

सचिव एम एल पाण्डेय  ने बताया कि छत्तीसगढ़ योग आयोग अभिनंदन पैलेस में मास्टर ट्रेनर को मुख्य प्रशिक्षक  छबिराम द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि 8 सितंबर को शामिल होने वाले सभी लोग सेतुबंध आसन एवं अन्य आसनों का अच्छा प्रदर्शन कर सकें।छत्तीसगढ़ योग आयोग ,योग के क्षेत्र में किए जाए किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो से देश में अपनी पहचान बनाने जा रहा है ।इस अवसर पर आज रविकांत कुम्भकार योग प्रभारी भी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम मे रायपुर के 70वार्डो के योग प्रशिक्षको के साथ साथ योग के कोर्स संचालित करने वाले रायपुर के विभिन्न कालेजों के सहायक प्राध्यापक एवं योग विशेषज्ञ भी योगाभ्यास में शामिल थे।

Share Now

Leave a Response