+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
शहर

हितग्राही कार्ड के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का 56 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य

83views
Share Now

 

रायपुर:हितग्राही कार्ड के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का 56 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस 2 करोड़ वोटर्स तक ले कर जाएगी हितग्राही अभियान, सबको सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य की रायपुर पश्चिम विधानसभा में शुरुआत आज हीरापुर क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने की।हीरापुर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विधायक विकास उपाध्याय ने हितग्राही अभियान की शुरुआत की। छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए हितग्राही कार्ड अभियान चालू किया हैं।

प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोड़ने का अभियान है हितग्राही कार्ड अभियान। 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगों तक डिजिटली भी पहुंच सरकार पहुँच रही है।रमन सरकार के 15 वर्ष अपने अनेक घोटालों के लिए जाने जाते है, वहीं भूपेश सरकार अपनी हितकारी योजनाओं के लिए। इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर, अपनी सरकार के कामकाज पर लड़ने जा रही है। हितग्राही कार्ड कैंपेन कांग्रेस पार्टी के डोर टू डोर भेंट मुलाकात का शुभारंभ आज रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र हीरापुर में किया। हीरापुर क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं को इस अभियान तहत हितग्राही कार्ड बनाया गया।

 

Share Now

Leave a Response