प्रदेश

दुर्ग संभाग के सात दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन योग विशेषज्ञ डॉ रंजना मिश्रा ने योग के सिद्धांत त्रिगुण, अंतकरण एवं शरीर पंचकोष की दी, जानकारी

108views
Share Now

रायपुर:छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में संचालित निःशुल्क दुर्ग संभाग सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर के  पाचवे दिन का प्रारंभ “योग भवन” वर्किंग वुमेन हॉस्टल वी.आई. पी. रोड फुण्डहर रायपुर में प्रातः 06 बजे  छबि राम साहू व दुर्गा साहू द्वारा योगाभ्यास क्रिया कराया गया तथा योग सत्र के बाद गायत्री परिवार संस्थान द्वारा कुंडलिनी यज्ञ भी कराया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया।

योग सत्र के दौरान विशेषज्ञ के रूप में डॉ रंजना मिश्रा ने योग के सिद्धांत त्रिगुण, अंतकरण एवं शरीर पंचकोष के विषय पर जानकारी प्रदान किया तत्पश्चात  सी एल सोनवानी ने हठ प्रदीपिका का परिचय एवं अध्ययन पर विस्तृत जानकारी दी, डॉ दिनेश नाग ने स्वास्थ्य कल्याण में योग अभ्यास का महत्व, योग एवं आयुर्वेद के बारे में बताया, डर आशा जैन ने प्राथमिक चिकित्सा एवं CPR का परिचय की जानकारी प्रदान किया,  गौरव कुमार देवांगन ने युवाओं के लिए योग की भूमिका के संदर्भ में बताया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के  अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा,  एम एल पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग,  रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, डॉ दिनेश नाग, छबि राम साहू, सी एल सोनवानी, लच्छू राम निषाद, ज्योति साहू, राजकुमार शर्मा सांस्कृतिक प्रभारी सहित आयोग के योग प्रशिक्षक गण उपस्थित थे।

Share Now

Leave a Response