+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, September 11, 2024
शहर

बृजमोहन ने कहा यही है, रायपुर नगर निगम का भ्रष्टाचार का तांडव

108views
Share Now

रायपुर :नगर निगम स्मार्ट सिटी का पैसा में किस कदर से भ्रष्टाचार हुआ है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है बूढ़ा तालाब का यह पाथवे जो कि अभी अभी बन रहा है और बहने लग गया है । बूढ़ा तालाब में 17 करोड़ से अधिक राशि इसी तरह बह रही है। इसी प्रकार से पूरा नगर निगम भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है ।चाहे वह सफाई का मामला हो ,चाहे वह बूढ़ा तालाब पर फुहारे का मामला ऐसे सैकड़ों मामला है । हजार भ्रष्टाचार के कारनामे इस मुगलिया शासित नगर निगम में हो रहा है।बृजमोहन अग्रवाल ने कहा ऐसे ही भ्रष्टाचार किया है 1327 करोड़ का ?यही है, रायपुर नगर निगम का भ्रष्टाचार का तांडव।

Share Now

Leave a Response