रायपुर:इस बार रायपुर जिले के कोसरंगी ग्राम के रीपा में हरेली तिहार को पारंपरिक रूप से मनाने के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है। रीपा में गेड़ी एवं पूजा थाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसे आमजन बाजार में खरीद सकेंगे और हरेली तिहार का उत्सव मना सकेंगे। इस थाली में स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं बंसोड़ जाति लोगों द्वारा पूजा में उपयोग होने वाले सामग्री जैसे काला तिल, हल्दी, सुपाड़ी, रुई-बाती, कपूर-कुवारी धागा, मौली धागा, चुनरी, उड़द दाल, जवा, दशांग, रोली, कुमकुम, गुलाल, चंदन, अगरबत्ती, हवन सामग्री, लकड़ी (पलास मदार, पीपल, बेल, फुड़हर, आम, गुलर, कुशा, खैर) एवं गेड़ी का निर्माण किया जा रहा है। पूजा थाली 85 रूपए एवं गेड़ी 120 रूपए प्रति नग की दर से खरीदा जा सकता है।

ब्रेकिंग
- राष्ट्रपति कल 24 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में होंगी, शामिल
- छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के सम्मेलन में शामिल हुए,उप मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री ने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से की, मुलाकात
- केंद्रीय खेल मंत्री ने साइकिल चलाकर मोटापे के खिलाफ ‘फिट इंडिया’ का दिया,संदेश
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिठूर महोत्सव 2025 कार्यक्रम में हुए,शामिल