मुंबई:महाराष्ट्र की सियासत में अजित पवार की बगावत के बाद तेजी से घटनाक्रम बदल रहे हैं.शरद पवार ने सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर कर दिया. शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने दोनों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए चिट्ठी लिखी थी. इस ऐलान के तुरंत बाद अजित पवार ने भी नई टीम बना दी. उन्होंने सांसद सुनील तटकरे को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बनाया है एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में विभाजन कर दिया. इससे बाद 24 साल पहले शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी संकट में पड़ गई. .अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने इसके साथ ही NCP पर दावा ठोंक दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि बतौर प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ही अब महाराष्ट्र में नियुक्ति करेंगे. किसी भी विधायक को अयोग्य ठहराने का फैसला पार्टी या फिर चुनाव आयोग नहीं कर सकता. यह काम सिर्फ विधानसभा स्पीकर कर सकता है.
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?:योगी आदित्यनाथ
- जिले की प्रभारी सचिव ने नशा मुक्ति केन्द्र ‘संकल्प’ का किया, निरीक्षण
- “जागव वोटर” जाबो कार्यक्रम का हुआ, आयोजन
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘उत्तरायणी कौथिग-2025’ के समापन समारोह में हुए,सम्मिलित
- मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ,आयोजित