88
रायपुर:आज ,विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष्य में JCI Raipur Medico सिटी द्वारा आयोजित World No Tobacco Day Awareness कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय शामिल हुए।
विकास उपाध्याय ने JCI team को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए प्रदेश वासियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।उन्होंने आह्वान किया है कि,’विश्व धूम्रपान निषेध दिवस’ के अवसर पर धूम्रपान से होने वाली बीमारियों व उनके प्रभावों के प्रति जागरुकता फैलाएं तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।
#WorldNoTobaccoDay
add a comment