रायपुर:सचिव,छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने पत्र क्रमांक 139/नि.स./स./उ.शि./2024 दिनांक 24.10.24 द्वारा प्राचार्य शासकीय डी.बी.गर्ल्स महाविद्यालय, रायपुर को डॉ. दिनेश कुमार मस्ता, सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र द्वारा दिनांक 22.10.24 को आयोजित नेशनल सेमिनार में प्रस्तुत लेख चैट-जीपीटी के माध्यम से बनाये जाने के संबंध में कार्यवाही हेतु पत्र लिखा है।
पत्र में उल्लेख अनुसार शासकीय डी.वी.गर्ल्स, महाविद्यालय रायपुर के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित दिनांक 22.10.2024 को नेशनल सेमिनार विषयक “ग्लोवलाईजेशन एण्ड इंडियन फैमिलीः चैजिंग सिनारियों एण्ड राईजिंग चैलेजेंस में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस कार्यशाला में प्रस्तुतीकरण के दौरान कुछ लेख को भी प्रदर्शित किया गया है, जिसमें डॉ. दिनेश कुमार मस्ता, सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र द्वारा चैट-जीपीटी के माध्यम से बनाया गया था, उसी को ही प्रस्तुतीकरण में प्रदर्शित किया गया। मेरे द्वारा जब उनसे प्रश्न किया गया कि क्या आपके द्वारा इसे चैट-जीपीटी में बनाया है, क्या चैट-जी.पी.टी. द्वारा बनाये लेख को ऐसे नेशनल सेमिनार में प्रदर्शित किया जा सकता है तो उन्होंने इसका उत्तर दिया कि हां प्रदर्शित किया जा सकता है।
पत्र में सचिव ने लिखा है कि सर्वप्रथम यह परीक्षण करें कि क्या डॉ. मस्ता द्वारा प्रस्तुत लेख चैट-जीपीटी में बनाया गया था? यदि हां तो उस लेख को ऐसे नेशनल सेमिनार प्रदर्शित किया जा सकता है, नियम बताएं? यदि नहीं किया जा सकता है तो 7 दिवस के भीतर उनके ऊपर नियमानुसार यथोचित कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से मुझे अवगत कराना सुनिश्चित करें।