बेमेतरा :नगर के अभिनंदन सम्मान समिति द्वारा कल 25 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से नगर के माहेश्वरी भवन में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों का बेमेतरा विधानसभा के पूर्व विधायकों के स्मृति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि – शंकराचार्य आश्रम बोरिया कला – रायपुर के प्रमुख ब्रम्हचारी डॉ इंदूभवानंद जी महाराज तथा प्रख्यात भाषाविद डॉक्टर चितरंजन कर अध्यक्षता करेंगे ।
अभिनंदन समारोह में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. गंगाधर यादव राव तामस्कर की स्मृति में बेमेतरा क्षेत्र के कैप्टन मदन मोहन बाजपेई को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जाएगा इसी प्रकार मोहित वर्मा अधिवक्ता को पूर्व विधायक स्व. लक्ष्मण प्रसाद वैद्य के स्मृति में सम्मानित किया जाएगा बांके प्रसाद तिवारी रिटायर्ड चिकित्सक का सम्मान पूर्व विधायक स्व. डॉ चेतन वर्मा के स्मृति में सम्मान किया जाएगा इसी प्रकार सी.पी.तिवारी का पूर्व विधायक स्व रेवेन्द्र सिंह वर्मा के स्मृति में सम्मान किया जायेगा बेमेतरा नगर में पूर्व विधायकों के स्मृति में यह सम्मान समारोह प्रथम बार आयोजित है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनातन धर्म के मुख्य प्रचारक एवं ब्रम्हचारी जी रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध भाषाविद करेंगे आध्यात्म एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद का संगम मुख्य आकर्षण का विषय रहेगा । अभिनंदन समिति के मिडिया प्रभारी लेखमणी पाण्डेय ने यह जानकारी दी।