जशपुर: जम्बूरी देशदेखा की पहाड़ियों में प्रत्येक वर्ष की भांति चार दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 17 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले यह आयोजन जशपुर पर्यटन को नया आयाम देने के साथ ही जशपुर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत से देश और दुनिया से परिचित कराने सहायक सिद्ध होगा। जम्बूरी में विभिन्न साहसिक गतिविधियों के साथ जनजातीय सांस्कृतिक परिचय, जनजातीय कहानी वाचन, लोकगीत, जनजातीय वेशभूषा परिचय, पारम्परिक व्यंजनों से परिचय आदि का आयोजन किया जा रहा है।