रायपुर : रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन ने आज एक भव्य समारोह में रायपुर में कार्यरत उत्कृष्ट एल आई सी अभिकर्ताओं को सम्मानित किया यूनियन द्वारा विगत वित्तीय वर्ष के मार्च महीने में एल आई सी के नव व्यवसाय में वृद्धि हेतु 3 विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था । इन स्पर्धाओं के विजेता अभिकर्ताओं का आज इस विशेष आयोजन के माध्यम से अभिनंदन किया गया । रायपुर के 4 स्थानीय शाखा कार्यालयों रायपुर 1,2,3 व सी ए बी रायपुर के विजेता अभिकर्ता इस आयोजन में सम्मिलित हुए । समारोह के मुख्य अतिथि एल आई सी रायपुर मंडल के वरि मंडल प्रबंधक राजेश सिंह थे। सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने समारोह की अध्यक्षता की । एल आई सी रायपुर मंडल के मार्केटिंग मैनेजर जी बी सत्यनारायण, प्रबंधक विक्रय दिलीप सीठा, आर डी आई ई यू के महासचिव का. सुरेंद्र शर्मा एवं प्रथम श्रेणी अधिकारी संघ के अध्यक्ष का. धनंजय पांडेय आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरि मंडल प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि हमारे संस्थान में कार्यरत सभी संवर्गो के अधिकारियों व कर्मचारियों की विक्रय वाहिनी के साथ एकजुटता के माध्यम से ही आज ब्रांड एल आई सी वैश्विक स्तर पर एक प्रतिष्ठित स्थान हासिल कर सका है। इस वित्तीय वर्ष में रायपुर मंडल के सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिये हम सब दृढ़ संकल्पित है l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सी जेड आई ई ए के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने कहा कि बीमा कर्मियों का संगठन अपने उद्योग की प्रगति हेतु निरंतर कार्यरत है ।हमारे अखिल भारतीय संगठन आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के आव्हान पर 13 मार्च 2024 को देश भर में मेगा बिजनेस डे मनाया गया, इसमें एक दिन मे 239000 पालिसियां एवं 454 करोड़ रुपयो का प्रीमियम हासिल कर एल आई सी के विगत वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को हासिल करने में सहायता प्राप्त हुई । उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम ने राष्ट्र की आधारभूत संरचना के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । आज भी निजी प्रतिस्पर्धियों का मुकाबला करते हुए एल आई सी भारत का सबसे विश्वसनीय बीमा संस्थान है। इस संस्था के विनिवेशिकरण के खिलाफ हमारी यूनियन ने व्यापक जनमत तैयार किया है । एल आई सी अभिकर्ता हमारे व्यवसाय के ध्वजवाहक है और इसके उत्पादों को आम जनता के मध्य पहुंचाकर उन्हें बीमा संरक्षण प्रदान करने के दायित्व को आप सबको और अच्छी तरह से पूर्ण करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य अतिथियों ने कहा कि रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन की पहल पर विगत 15 वर्षो से निरंतर 1 मार्च से 31 मार्च तक अधिकाधिक पालिसियों को विक्रय करने हेतु आयोजित हो रही स्पर्धा के माध्यम से प्रतिवर्ष रायपुर मंडल के नव व्यवसाय के लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग प्राप्त होता हैl इस वर्ष भी मार्च महीने में रायपुर मंडल में हासिल की गई 47257 पालिसियों में इस स्पर्धा का विशेष योगदान रहा ।अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात हेमल बेन शाह, गौरव साहू, संतोष कुमार साहू, विमल कुमार तिवारी, क्रिस्टोफर एक्का, विजेंद्र सिंग यादव, अंशुल मिश्रा, अरुण कुमार साहू, अमित कुमार गुप्ता, रविंद्र यादव, चंदहास साहू, अमरनाथ केंवट, शरणजीत कौर, गायत्री पात्रे सहित 50 विजेता अभिकर्ताओं को मोमेंटो, सम्मान पत्र व बुके प्रदान कर अभिनंदित किया गया । सम्मानित हो रहे अभिकर्ताओं की ओर से भूपेंद्र कुमार चावडा एवं हेमल बेन शाह ने कहा कि इस सम्मान से प्रेरणा प्राप्त कर वे आगे भी उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन जारी रखेंगे l समारोह का संचालन आर डी आई ई यू के अध्यक्ष का. राजेश पराते द्वारा किया गया। महिला समिति की सचिव का. अनुसूईया ठाकुर द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । इसी प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन आर डी आई ई यू के द्वारा भिलाई, दुर्ग, राजनंदगांव, दल्ली राजहरा, धमतरी, कांकेर, जगदलपुर, दंतेवाडा, महासमुंद एवं सरायपाली के शाखा कार्यालयों में किया जा रहा है ।