देश

रायपुर की समिधा ने छ. ग. के लिए जीता, दूसरा स्वर्ण

87views
Share Now

रायपुर:यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में आल असम एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन (AAAMTA) के द्वारा राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 25 से 30 मई 2024 तक लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (LNIPE) के स्टेडियम तेपेसिया, सोनापुर, गुवाहाटी (असम) में किया जा रहा है।

आज 29 मई को 12 -13 वर्ष की बालिका वर्ग में विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी रायपुर की समिधा अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी को हराकर छत्तीसगढ़ के लिए दूसरा स्वर्ण जीता।

*जगदलपुर (बस्तर) के अब्दुल मोईम प्रशिक्षण केन्द्र के एलेक्स कुमार ने 11 वर्ष के 36kg वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल पहुँचे और मणिपुर के खिलाड़ी से पराजित होकर रजत पदक जीता। रायपुर की  गुजराती स्कूल की कु पल्लवी साहू (-23 वर्ष, -63kg) और विवेकानंद एकेडमी के शुभांश मानिकपुरी (-17 वर्ष, -75kg) ने भी सेमीफाइनल में हारकर काँस्य पदक जीता। छत्तीसगढ़ को अब तक दो स्वर्ण, एक रजत और 06 काँस्य पदक सहित कुल 09 पदक प्राप्त हो चुके हैं।

 

Share Now

Leave a Response