नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा इंडी अलायंस की पार्टी के नेता प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को ‘बेकार’ बताया है। अगर राम मंदिर बेकार है तो क्या सपा द्वारा बनवाया गया ग़ाज़ियाबाद का हज हाउस, आगरा का मुगल गार्डन और यूपी के हर जिले में बनवाए कब्रिस्तान अच्छे थे? उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के लिए मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अबू सलेम और छोटा शकील के लिए कुख्यात तथा अपराध को सैद्धांतिक स्वीकार्यता देने वाला उत्तर प्रदेश अच्छा था, लेकिन अयोध्या, काशी, प्रयागराज, कुशीनगर के लिए प्रख्यात और उभरता हुआ उत्तर प्रदेश बेकार है।डॉ त्रिवेदी ने कहा इनके अनुसार राम नवमी के दिन वैज्ञानिक गणनाओं से हुआ सूर्य तिलक, श्री राम मंदिर के उद्घाटन के समय हुआ एक लाख करोड़ का व्यापार और अयोध्या में बना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बेकार है। इससे ये भी स्पष्ट हो गया है कि श्रीराम को काल्पनिक कहने वालों से लेकर प्रभु श्रीराम और भगवान शिव में लड़ाई करवाने वाले और भगवान श्री कृष्ण की द्वारका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई पूजा का उपहास उड़ाने वालों के लिए ये सब कुछ बेकार है।
हक़ीक़त में इन्हें न मुसलमान से मतलब है न ईमान से, इन्हें सिर्फ़ अपनी सियासत की दुकान के सामान से मतलब है और इन सारे दलों को लगता है कि इनकी दुकान का सबसे बिकाऊ सामान सिर्फ़ कट्टरपंथी मुसलमान इसलिए इनके सारे अरमान उन्हीं की तरफ़ है
89
add a comment