
रायपुर:विक्रम संवत् 2081 वासन्तेय नवरात्रि के पावन पुनीत पर्व पर जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम बोरिया कला रायपुर में भगवती राज राजेश्वरी ललिता प्रेमाम्बा त्रिपुर सुन्दरी की प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए, धन ऐश्वर्य की अभिवृद्धि पूर्वक श्री यंत्र की सिद्धि प्राप्त करने हेतु आश्रम परिसर में मंगल ज्योति कलश स्थापित किये जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए शंकराचार्य आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ.इन्दुभवानन्द महाराज ने कहा श्रद्धालु भक्त ₹1100 फोनपे 7987349675 में जमा कर जिस नाम से ज्योति चलना है स्पष्ट लिखकर भेजने वाले का भी नाम स्पष्ट लिखकर इसी नंबर पर सूचना प्रदान करें।