प्रदेशखेल

विप्र ट्रॉफी राज्य स्तरीय इंटर सेक्टर क्रिकेट : फाइनल मुकाबला कल रायपुर और बिलासपुर के बीच

135views
Share Now

रायपुर : उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा आयोजित विप्र ट्रॉफी राज्य स्तरीय इंटर सेक्टर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल 20 दिसंबर बुधवार को सुबह 9:00 बजे से रायपुर और बिलासपुर सेक्टर के बीच खेला जाएगा।विप्र कॉलेज मैदान में प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला बिलासपुर और दुर्ग सेक्टर के बीच खेला गया। जिसमें बिलासपुर सेक्टर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाएं ।प्रथम ने 25 गेंद में 52 रन ,यशवंत ने 37 गेंद में 50 रन और उत्कर्ष ने 29 गेंद में 44 रन बनाए। दुर्ग के अमन ने तीन ओवर में 21रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में दुर्ग की टीम 19.01 ओवर में 198 रन में ऑलआउट हो गई। दिग्विजय ने एक तरफ संघर्ष करते हुए 37 गेंद में 83 रन बनाएं। पर दुर्ग को 27 रन के हार से नहीं बचा पाए।


विप्र ट्रॉफी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रायपुर और रायगढ़ सेक्टर के बीच खेला गया ।रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाएं ।मुदित ने 46 गेंद में 81 रन और पोरस ने 51 गेंद में 50 रन बनाए ।आशीष ने चार ओवर में 47 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में रायगढ़ की टीम 19.01 ओवर में 139 रन बनाकर आलआउट हो गई ।चिराग ने 24 गेंद में 34 रन और मोहसिन ने 27 गेंद में 23 रन बनाए ।पोरस ने तीन ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए ।अभिजीत साहू ने 3.1 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार से रोमांचक मुकाबले में रायपुर की टीम 22 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

इससे पहले विप्र कॉलेज के पूर्व छात्र एवं भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर तरुणेश परिहार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।और पूरे मैच के दौरान मैदान में उपस्थित रहे।यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि 20 दिसंबर बुधवार को फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में ज्ञानेश शर्मा एवं तरुणेश परिहार उपस्थित रहेंगे। फाइनल मुकाबले के बाद विजेता और उपविजेता टीम को विप्र ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

Share Now

Leave a Response