देश

मध्य प्रदेश विधानसभा में बाबासाहेब की तस्वीर को मिली जगह

85views
Share Now

भोपाल:मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार ने सोमवार को पहला विधानसभा सत्र आयोजित किया था और सदन में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटाकर दिवंगत नेता डॉ बी.आर. अम्बेडकर की तस्वीर लगाए जाने के चलते विवाद पैदा हो गया.इस बदलाव के चलते विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया, और BJP पर ‘इतिहास को मिटाने के लिए दिन-रात जुटे रहने’ का आरोप लगाया .विधानसभा में स्पीकर की कुर्सी के पीछे लगी दो में से एक तस्वीर पंडित नेहरू की थी, और दूसरी तस्वीर महात्मा गांधी की है, जो सदन में अब भी मौजूद है.

.

Share Now

Leave a Response