
रायपुर:शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर 28 अक्टूबर को ब्रह्मचारी डां इन्दुभवानन्द महाराज के प्राकट्य एवं शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए धर्मेंद्र महाराज ने बताया कि शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर में 28 अक्टूबर शनिवार को प्रातः काल 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
चन्द्रग्रहण होने के कारण सायंकाल 4 बजे से मंदिर पट बन्द होगें इसलिए शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन प्रातः काल 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।उन्होंने सभी श्रद्धालुजनों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।