रायपुर:आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह साथियों के साथ बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी भैयालाल रजवाड़े के नामांकन में शामिल हुए।
साथ ही आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश से इस कांग्रेसी कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए सभी से भाजपा को समर्थन देने की अपील की।इस दौरान विशाल जनसैलाब ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा कांग्रेस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए यह साफ संदेश दिया है कि #अउ_नइ_सहिबो_बदल_के_रहिबो।