88
भोपाल:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए कहा आप से एक ही गुज़ारिश है। VVPAT slip हमें हाथ में दे दो जिसे हम अलग से रखे मतपेटी में डाल दें। मतगणना के पहले किसी भी १० मतपेटी के वोट गिन लो और Counting Unit के नतीजों से मेल कर लो। यदि दोनों का नतीजा एक जैसा है तो Counting Unit के नतीजों से रिजल्ट डिक्लेअर कर दो। इसमें चुनाव आयोग को क्या दिक़्क़त है? उन्होंने कहा माननीय Supreme Court से भी यही प्रार्थना है इसे गंभीरता से लें देश में लोकतंत्र को बचाइए।
add a comment