
रायपुर:भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तीसरी सूचि जारी की है।केंद्रीय चुनाव समिति ने केवल एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।भाजपा द्वारा जारी पहली सूचि में 21 उसके बाद दूसरी सूचि में 64 कुल 86 प्रत्याशी के नाम घोषित किया जा चुका है। केवल 4 सीटों पर क्रमशः बेमेतरा, बेलतरा, कसडोल व अम्बिकापुर सीट पर नाम की घोषणा होनी अभी भी बाकी है।