Uncategorized

अमित शाह ने ‘समौ शहीद स्मारक’ का किया, लोकार्पण

95views
Share Now

नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन 12 शहीदों की वीरता और साहस को अमर बनाने के लिए ‘समौ शहीद स्मारक’ का लोकार्पण किया। साथ ही उन्नत सुविधाओं के साथ एक पुस्तकालय भवन का भी उद्घाटन किया जो क्षेत्र के बच्चों और युवाओं में संस्कृति और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए ऊर्जा का केंद्र बनेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर संबोधन में कहा मोदी जी ने स्वाधीनता की लड़ाई में योगदान देने वाले गुमनाम सेनानियों की स्मृति में देशभर में अनेक स्मारक बनाने का काम किया है।उन्होंने कहा गुजरात के भाई मगन भूखन दास, द्वारका दास श्रॉफ, जेठा माधवदास पटेल और उनके अन्य 9 साथियों ने 1857 की लड़ाई में मातृभूमि के लिए अनेक यातनाएं सही थी। अनेक कठिनाइयों के बावजूद वे देश के लिए लड़ते रहे और अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।

Share Now

Leave a Response