+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
Uncategorizedप्रदेश

अमित जोगी ने कहा मेरी लड़ाई न कांग्रेस से है, न भाजपा से है, मेरी लड़ाई गरीबी से

106views
Share Now

रायपुर:आज अभनपुर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित जोगी,शामिल हद। अमित जोगी ने कहा इतनी भीड़, इतना प्यार, ढेरों आशीर्वाद, ऋणी हूँ आप सभी का।

उन्होंने अभनपुर वासियों से पूछा कि आप लोगों ने 20 वर्षों तक कांग्रेस-भाजपा का कुशासन देखा है, लूट देखी है। पूरे छत्तीसगढ़ में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। भ्रष्टाचार, अपराध, बलात्कार , अवैध शराब, सट्टा जैसे कुकृत्य चरम पर हैं। क्या फिर अगले 5 साल इन्हीं राष्ट्रीय दलों को चुनेंगे ? या एक बार छत्तीसगढ़ के अपने क्षेत्रीय दल को मौका देंगे ?

अमित जोगी ने कहा उन्होंने 100 रुपये के स्टाम्प पेपर में शपथ ली है कि जोगी सरकार बनते ही पूरे छत्तीसगढ़ से गरीबी मिटाऊंगा। जोगी हूं, करके दिखाऊंगा। बस एक मौका दीजिये । अमित जोगी ने कहा मेरी लड़ाई न कांग्रेस से है, न भाजपा से है। मेरी लड़ाई गरीबी से है। 5 साल मुझे मौका दीजिये, छत्तीसगढ़ को बदलने एक कदम बढ़ाइये।

Share Now

Leave a Response