रायपुर.: .पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में विप्र कला ,वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा आयोजित “विप्र ट्रॉफी” अंतर महाविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में गवर्नमेंट डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर विजेता रही।जबकि विप्र कॉलेज उपविजेता बनी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय आरंग, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज रायपुर एवं विप्र महाविद्यालय की टीम ने हिस्सा लिया। प्रथम मैच में डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर ने गवर्नमेंट कॉलेज आरंग को 1-0 से पराजित किया । इसके बाद डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर ने विप्र कॉलेज को तीन एक से पराजित विप्र ट्रॉफी जीत लिया।
समापन समारोह वरिष्ठ पीटीआई सी.एस. बघेल , संस्कृत कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद मेने ,असीम कादरी, डिग्री गर्ल्स कॉलेज के क्रीड़ाअधिकारी डॉ. कर्मिष्ठ संभरकर, सेवाराम साहू,साइंस कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी रामानंद यदु, छत्तीसगढ़ कॉलेज के रूपेंद्र चौहान की गरिमामय उपस्थिति में विजेता एवं उपविजेता टीम को विप्र ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डिग्री गर्ल्स कॉलेज के नीलिमा घाघा को घोषित किया गया।प्रतियोगिता के बाद विश्वविद्यालय टीम के चयन के लिए ट्रायल में लगभग 25 महाविद्यालय के महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । डॉ कैलाश शर्मा ने राजेश तिवारी व ज्ञानेंद्र के सहयोग से प्रतियोगिता का संचालन किया।